भागलपुर : ऊर्जा विभाग की तीन सदस्य टीम ने फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल की वित्तीय कार्यों की जांच शुरू कर दी है. पहले दिन शुक्रवार को कलेक्शन से लेकर बैंक तक की प्रक्रियाएं देखी. जांच टीम में सरकारी बिजली कंपनी के वित्त विभाग के सीनियर मैनेजर गजेंद्र शर्मा, अकाउंट ऑफिसर (कॉमर्शियल) चंकी कुमार व अकाउंट असिस्टेंट आरिफ रयाज शामिल हैं.
टीम ने देखा कि काउंटर पर किस तरह से उपभोक्ताओं से बिल कलेक्शन किया जाता है, कहां और कौन से बैंक में कलेक्शन की राशि जाती है एवं बैंक के किस-किस खाते में जमा होता है. टीम वित्तीय अनियमितता की जांच करने आयी है. आगे जांच के दौरान राजस्व और एस्क्रो लेनदेन के डाटा के साथ-साथ बैंक खातों का ब्योरा खंगालेगी. कंपनी द्वारा जहां बकाया राशि जमा की जाती है, बिलिंग का सत्यापन करेगी. टीम के सदस्य कंपनी और थर्ड पार्टी के ऑनलाइन लेनदेन के रिकाॅर्ड अपने साथ ले जायेगी.