भागलपुर : सीबीआइ ने फिर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बरारी के शाखा प्रबंधक जेजे उपाध्याय को तलब किया है. उन्हें डूडा के खाते से संबंधित कागजात के साथ शनिवार को सबौर स्थित गेस्ट हाउस में हाजिर होने कहा गया है. शाखा प्रबंधक उपाध्याय ने बताया कि डूडा के खाते का स्टेटमेंट और लेटर लेकर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व डीएम वीरेंद्र यादव ने खाते से सारा पैसा निकाल लिया था. इस मामले में सत्यता की जांच के लिए संबंधित कागजात की मांग की गयी है.
बुधवार को सीबीआइ ने पंजाब नेशनल बैंक, बरारी के वर्तमान व पूर्व प्रबंधक जेजे उपाध्याय व धनंजय कुमार पाठक से घोटाले से जुड़े जारी दो चेक क्लियरेंस के मामले में काफी देर तक पूछताछ की थी. सीबीआई ने दोनों अधिकारियों से चेक क्लियरेंस व पेमेंट करने के सिस्टम की पूरी जानकारी ली थी. वर्तमान मैनेजर जेजे उपाध्याय केवल मोड ऑफ पेमेंट व चेक पर दस्तखत मिलान करने के तरीकों को बताया था. पूर्व प्रबंधक धनंजय कुमार पाठक ने सीबीआइ को बताया था कि इतनी बड़ी रकम निकालने को लेकर वह खुद पूर्व डीएम वीरेंद्र यादव और जिला कल्याण पदाधिकारी से कार्यालय जाकर बात की थी.
दोनों अधिकारियों ने दो टूक कहा था कि मुझे पीएनबी में खाता नहीं रखना है. सीबीआइ ने पीएनबी से मृत नाजिर महेश मंडल के फ्रिज एकाउंट की भी जानकारी ली और पूरा ट्रांजेक्शन डिटेल देने को कहा है.