कहलगांव : केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण में हो रही देरी के विरोध में विक्रमशिला नागरिक समिति के बैनर तले बुधवार को शहर के गांगुली पार्क के सामने 24 घंटे का सामूहिक अनशन शुरू किया गया. नेतृत्व समिति के अध्यक्ष राजनारायण सिन्हा व जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता कर रहे थे. अनशन पर हिमांशु सिन्हा, विनय सिंह, डॉ रामजी पासवान, पवन कुमार चौधरी, कन्हैया तांती, प्रह्लाद कुमार निराला, विपिन पासवान, ललिता देवी, नासरीन परवीन, श्वेता गुप्ता, लौंगिया देवी आदि बैठे.
Advertisement
केंद्रीय विवि के लिए अनशन पर बैठे नागरिक समिति के सदस्य
कहलगांव : केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण में हो रही देरी के विरोध में विक्रमशिला नागरिक समिति के बैनर तले बुधवार को शहर के गांगुली पार्क के सामने 24 घंटे का सामूहिक अनशन शुरू किया गया. नेतृत्व समिति के अध्यक्ष राजनारायण सिन्हा व जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता कर […]
महिला अनशनकारी बेहोश : दोपहर करीब डेढ़ बजे सलेमपुर सैनी की पंसस संगीता देवी बेहोश हो गयी. प्रशासन द्वारा चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. इससलिए उनका घरेलू उपचार किया गया. अनशकारियों ने सरकार और प्रशासन पर विक्रमशिला के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया. देर शाम एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने वरीय पदाधिकारियों से बात की. इसके बाद एसडीओ ने कहा कि नागरिक समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलने जायें और भू–अर्जन की प्रक्रिया किस अवस्था में है,
इसकी जानकारी प्राप्त करें. इसके अलावा एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिनों में सूबे के शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी बात रखेगा. समिति के सदस्यों ने कहा, यदि तीन दिन के अंदर इन बिंदुओं पर सकारात्मक पहल नही हुई, तो चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. रात करीब आठ बजे एसडीओ ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement