14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव में गहराया बिजली संकट, आक्रोश

कहलगांव : बीइडीसीपीएल की लचर आपूर्ति व्यवस्था से कहलगांव में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा फेल हो गया है. उमस भरी गर्मी में घंटों बिजली कट से लोगो का जीना मुहाल हो गया है. शहरवासी बिजली- पानी के लिए हलकान हो रहे हैं. गत रविवार रात आठ बजे शहर के रामराय बगीचे मे 33 केवी […]

कहलगांव : बीइडीसीपीएल की लचर आपूर्ति व्यवस्था से कहलगांव में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा फेल हो गया है. उमस भरी गर्मी में घंटों बिजली कट से लोगो का जीना मुहाल हो गया है. शहरवासी बिजली- पानी के लिए हलकान हो रहे हैं. गत रविवार रात आठ बजे शहर के रामराय बगीचे मे 33 केवी में खराबी से पूरे अनुमंडल में 10 घंटे ब्लैक आउट रहा था. मंगलवार की शाम 6.30 बजे दोबारा उसी स्थान पर खराबी से शहर व आसपास के इलाके घंटों अंधकार मे डूबे रहे.
सोमवार की मध्य रात्रि को भी 33 केवी में खराबी से रात भर करीब 4-5 घंटे बिजली ठप रही. मंगलवार को भी दिन -भर बिजली आपूर्ति अनियमित रही, जिससे शहर में सुबह- शाम दोनों पाली में जलापूर्ति बाधित रही. नपं कहलगांव अध्यक्ष प्रतिनिधि राज कुमार सरसहाय ने कंपनी के अधिकारी को शहर मे गिरती बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दे आंदोलन की चेतावनी दी. कंपनी के एजीएम समर सरकार ने बताया कि बार-बार राम राय बगीचे मे 33 केवी में फाल्ट आ रहा है. टेक्निकल टीम से बात कर बुधवार को उस जगह के तार को बदला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें