भागलपुर: स्नातकोत्तर विभागों में अवकाश देने के नियम का सख्ती से अनुपालन होना चाहिए ताकि शिक्षक व कर्मचारी की उपस्थिति बनी रहे. अगर कोई विद्यार्थी 15 दिनों तक लगातार क्लास न करे, तो गाजिर्यन को पत्र लिखें या उन्हें बुला कर शिकायत करें. क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति का कड़ाई से पालन हो. कम से कम प्रत्येक सेमेस्टर में एक बार अभिभावकों की बैठक अवश्य करायी जाये.
इसके लिए 15 दिन पहले अभिभावकों को पत्र भेजा जाये. सोमवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट हॉल में आयोजित बैठक में कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्षों को उक्त निर्देश दिया.
कर्मचारियों को मिलेगा कंप्यूटर प्रशिक्षण. अध्यक्षों ने कंटीजेंसी बढ़ाने की मांग की. इस पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया. कुलपति ने कहा कि किसी भी विभाग के तृतीय वर्गीय कर्मचारी अगर कंप्यूटर चलाने की ट्रेनिंग लेना चाहेंगे तो उन्हें तीन माह का कोर्स फ्री में कराया जायेगा. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, सीसीडीसी डॉ राजीव कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार प्रो ताहिर हुसैन वारसी उपस्थित थे.