14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज में पढ़ने वाली दो बहनें घर छोड़ गयीं

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा की दो बहनें एक साथ घर छोड़ गयीं. बड़ी बहन मेघा टीएनबी में बायोटेक की छात्रा है, जबकि छोटी बहन डिंपल मारवाड़ी कॉलेज में बीसीए की छात्रा है. दोनों ही मेडिकल इंट्रेंस की तैयारी कर रही थी. दोनों बहनें शुक्रवार की अल सुबह घर से निकली. जो देर […]

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा की दो बहनें एक साथ घर छोड़ गयीं. बड़ी बहन मेघा टीएनबी में बायोटेक की छात्रा है, जबकि छोटी बहन डिंपल मारवाड़ी कॉलेज में बीसीए की छात्रा है. दोनों ही मेडिकल इंट्रेंस की तैयारी कर रही थी. दोनों बहनें शुक्रवार की अल सुबह घर से निकली. जो देर रात घर नहीं पहुंची.

रविवार को एसएसपी से शिकायत करने उनके तिलकामांझी स्थित आवास पर पहुंचे दोनों छात्राओं के पिता विनोद ने बताया कि वह शुक्रवार को शिकायत लेकर तातारपुर थाना गया, तो पुलिस ने यह कहते हुए शिकायत लेने से मना कर दिया कि दोनों अपनी मरजी से गयी हाेंगी. वह शनिवार को एसएसपी से मिला, तो एसएसपी ने उसके आवेदन को तातारपुर थाना भेज प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. रविवार की शाम विनोद ने बताया कि तातारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. थाना पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसएसपी के यहां से भेजा गया आवेदन उन्हें मिलेगा, तभी केस दर्ज करेंगे.

दोनों मुंबई गयी हैं, उनके नाम से टिकट भी निकला है
मेघा और डिंपल के पिता बिनोद ने बताया कि उसकी दोनों बेटियां मुंबई गयी हैं. दोनों के नाम से भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में 25 अगस्त के डेट में तत्काल टिकट निकला है. यहां तक बताया कि एस 12 कोच में दोनों के नाम से 20 और 21 नंबर बर्थ रिजर्व था. विनोद का कहना है कि उसकी बेटी के कॉलेज का दोस्त दीपक ने उसे यह जानकारी दी कि दोनों मुंबई गयी है. उसका कहना है कि मुगलसराय स्टेशन पर उसने दोनों काे देखा था. विनोद ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो पता चला कि दोनों बहनें सुबह हावड़ा-गया ट्रेन से निकली हैं. इस बात की आशंका है कि दोनों भागलपुर से आगे किसी स्टेशन पर उतर कर मुंबई वाली ट्रेन पकड़ी है.
घर वालों के नाम पत्र भी छोड़ गयी हैं दोनों बहनें
दाेनों बहनों ने घर छोड़ने से पहले अपने मम्मी और पापा के नाम एक पत्र छोड़ा है जिसमें लिखा है कि वह अब घर में नहीं रह सकती. दोनों ने अपना कैरियर बनाने के लिए घर से जाना जरूरी है. दोनों ने यह भी लिखा है कि उन दोनों की वजह से मम्मी-पापा को काफी प्रॉब्लम हो रही है, इसलिए वह जा रही है. किसी के चक्कर में नहीं बल्कि अपने कैरियर के लिए घर से जाने की बात उन्होंने कही है. उन दोनों के डॉक्टर बनने के बाद घर की हालत ठीक होने की बात पत्र में कही है. दोनों बहनों ने पिता को लिखा है कि यह सब बात मां को नहीं बतायें, वह परेशान हो जायेंगी. वह फेसबुक का यूज अपनी पढ़ाई के लिए करती थी न कि चैटिंग के लिए. उन्हें खोजने की कोशिश नहीं करने की बात पत्र में लिखी है.
किसी का हाथ जरूर है
दोनों छात्राओं के पिता का कहना है कि उसकी बेटियां ऐसे घर छोड़ मुंबई नहीं जा सकती. दोनों बेटियों को मुंबई ले जाया गया है, इसके पीछे किसी शातिर व्यक्ति का हाथ है. उसकी बेटियां ई-टिकट नहीं निकाल सकती. किसी ने टिकट निकाल कर उसे दिया है. ऐसा किसने किया है, इसकी जांच जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें