13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व ग्रामीणों में भिड़ंत, कई जख्मी

आक्रोश .जमीन विवाद में प्राथमिकी पर सन्हौला में फूटा गुस्सा, जाम स्थल बना रणक्षेत्र ग्रामीणों ने सात घंटे तक रखा रोड जाम सन्हौला : सन्हौला थाना क्षेत्र के नदियामा मोड़ पर स्थित एक भूखंड को चल रहे विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. तीन दिन पहले दो पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंची […]

आक्रोश .जमीन विवाद में प्राथमिकी पर सन्हौला में फूटा गुस्सा, जाम स्थल बना रणक्षेत्र

ग्रामीणों ने सात घंटे तक रखा रोड जाम
सन्हौला : सन्हौला थाना क्षेत्र के नदियामा मोड़ पर स्थित एक भूखंड को चल रहे विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. तीन दिन पहले दो पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर खदेड़ दिया था. मामले में पुलिस और जमीन पर अपना दावा कर रही महिला द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी से गुस्साये ग्रामीणों ने शुक्रवार को महेशपुर के पास नदियामा मोड़ पर मुख्यमार्ग जाम कर दिया. जाम हटाने गयी पुलिस पर उग्र ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, तो भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर दिया. लगभग आधे घंटे तक जामस्थल रणक्षेत्र बन गया. पुलिस-पब्लिक भिड़ंत में दो पुलिस पदाधिकारी सहित कई पुलिस कर्मी व ग्रामीण घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
10 नामजद व 20 अज्ञात पर करायी गयी प्राथमिकी : गत बुधवार को जमीन को चल रहे विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था, जिससे पुलिस को जान बचा कर भागना पड़ा था. इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं विवादित भूखंड की एक पक्षकार सुलेखा देवी के बयान पर 10 लोगों पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया गया था. झूठा केस दर्ज कराने का आरोप लगा रहे ग्रामीणों का शुक्रवार को गुस्सा फूट पड़ा. सुबह सात बजे बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे, वृद्ध पुलिस के खिलाफ लिखी तख्ती लेकर सड़क पर उतर आये और महेशपुर के पास बैरियर लगाकर रोड जाम कर दिया. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलने पर कहलगांव के सीओ रंजन कुमार, सन्हौला थाना के थानाध्यक्ष पवन कुमार, रसलपुर के थानाध्यक्ष निलेश कुमार घोघा, अमडंडा व गोराडीह थाना की पुलिस के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. ग्रामीणों की मांग थी कि दर्ज कराये गये झूठे केस हटाये जायें, थानाध्यक्ष को निलंबित किया जाये और जमीन पर काली मंदिर बनाने दिया जाये. इसके बाद डीसीएलआर रवि प्रसाद चौहान मौके पहुंचे. उन्होंने भी ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाने को कहा, लेकिन लोगों ने उनकी भी नहीं सुनी.
दिन के डेढ़ बजे पुलिस व ग्रामीणों में हुई भिड़ंत : दिन के लगभग 1:30 बजे डीसीएलआर के निर्देश पर पुलिस सड़क पर से बैरियर हटाने लगी, तो ग्रामीण और उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव करने लगे. भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. लगभग आधे घंटे महेशपुर के पास मुख्य मार्ग रणक्षेत्र बना रहा. इस दौरान कई वाहनों के शीशे टूट गये. दोनों ओर से हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण जख्मी हो गये. पुलिस की ओर से सअनि मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार, पुराण टुड्डू, सिपाही अमित कुमार, विक्रम कुमार,मो तबरेज,चौकीदार सुभाष कुमार, फूलमनी देवी, निर्मला देवी और ग्रामीणों की ओर से पूनम देवी (30) (पति गंगाराम दास), पटेल दास उम्र (53) व उसके भाई गेना लाल दास (50) जख्मी हो गये. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सन्हौला अस्पताल में ओर ग्रामीणों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
कहते हैं एसडीपीओ
कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि पथराव में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. मामले की जांच करायी जायेगी. उपद्रव करने वालों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. स्थिति अभी नियंत्रण में है.
दिन के दो बजे शांत हुए लोग, हटा जाम
दोपहर बाद करीब दो बजे पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार अकेला घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर शांत किया. इसके बाद करीब 10 घंटे से लगा जाम हटा. बीडीओ अरविंद कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें