17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरनथ पंचायत के उपमुखिया पति को मार दी गोली

हमलावर गिरफ्तार कट्टा व आठ गोलियां बरामद हमरा गांव में अरुण मंडल ने किया जानलेवा हमला शाहकुंड : शाहकुंड थाना अंतर्गत हरनथ पंचायत की उपमुखिया रशीदा बानो के पति मोमिन हसन (35) पर शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे हमरा गांव में जानलेवा हमला हुआ. मोमिन पर चलायी गयी गोली उनके बांये हाथ की […]

हमलावर गिरफ्तार कट्टा व आठ गोलियां बरामद

हमरा गांव में अरुण मंडल ने किया जानलेवा हमला
शाहकुंड : शाहकुंड थाना अंतर्गत हरनथ पंचायत की उपमुखिया रशीदा बानो के पति मोमिन हसन (35) पर शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे हमरा गांव में जानलेवा हमला हुआ. मोमिन पर चलायी गयी गोली उनके बांये हाथ की अंगुली व जांघ में लगी. गोली मारने वाले हमरा गांव के अरुण मंडल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके पास से से एक कट्टा, आठ गोलियां व एक खोखा बरामद हुआ.
जानकारी के अनुसार अरुण मंडल व मोमिन के रिश्तेदारों के बीच वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार की शाम समस्तीपुर गांव निवासी मोमिन हसन बाइक से मजदूरों का पैसे देने हमरा गांव गये थे. उसपर अरुण मंडल ने उसपर दो गोलियां चलायीं, जो उसके हाथ की अंगुली और जांघ में लगीं. वह जान बचाने के लिए गांव में ही एक घर में छिप गया. अरुण उसका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गया,
लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह भी जख्मी हो गया. उपमुखिया पति व अरुण मंडल को पीएचसी के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के मायागंज रेफर किया गया. बता दें कि अरुण मंडल समस्तीपुर के किसान की फसल में आग लगाने के मामले में एक सप्ताह पूर्व जेल से छूटकर आया है. इधर इस घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया हसीन अख्तर व सैकड़ाें ग्रामीण पीएचसी पहुंचे.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पूर्व के विवाद में गोली मारी गयी है. आरोपित को एक कट्टा व आठ गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. घायल मोमिन ने अरुण मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें