11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच को लेकर तैयार हो रहा है डाटा बैंक

सृजन घोटाला. इओयू व एसआइटी की टीम को सीधी पूछताछ में नहीं आयेगी दिक्कतें विभागों के पदाधिकारी व नाजिर के लिये जा रहे नाम भागलपुर : सृजन घोटाले की जांच को लेकर डाटा बैंक बन रहा है. यह डाटा बैंक संबंधित जिलाधिकारी, घोटाला हो चुके विभाग के पदाधिकारी व नाजिर तक का एकत्र हो रहा […]

सृजन घोटाला. इओयू व एसआइटी की टीम को सीधी पूछताछ में नहीं आयेगी दिक्कतें

विभागों के पदाधिकारी व नाजिर के लिये जा
रहे नाम
भागलपुर : सृजन घोटाले की जांच को लेकर डाटा बैंक बन रहा है. यह डाटा बैंक संबंधित जिलाधिकारी, घोटाला हो चुके विभाग के पदाधिकारी व नाजिर तक का एकत्र हो रहा है. डाटा एकत्र होने से भविष्य में होने वाली जांच के दौरान संबंधित पदाधिकारी से सीधी पूछताछ व जिम्मेवारी तय करने में दिक्कत नहीं आयेगी. सृजन समिति की स्थापना से लेकर अब तक के कार्यकाल वाले पदाधिकारी के नाम व पत्ते का डाटा आर्थिक अपराध इकाई व एसआइटी को भेजा जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग से डीआरडीए पहुंची इओयू टीम : इओयू की टीम विभिन्न विभागों में जाकर घोटाले से जुड़े कागजात की पड़ताल की. इस दौरान डीआरडीए, नजारत के अलावा सीएस आफिस भी गयी. सीएस ऑफिस में करीब डेढ़ बजे पहुंची टीम ने 40.75 लाख वाले मामले की फाइल को खंगाला. सीएस ने टीम को पूरी बात (जो प्राथमिकी में लिखा गया था) बताया. उन्होंने बताया कि 40.75 लाख की रिकवरी के लिए उन्होंने बैंक को नीलामी पत्र लिख कर अपने 40.75 लाख और 12.50 परसेंटेज ब्याज के साथ कुल 44 लाख से अधिक की धनराशि मांगी है. उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा को दो बार नोटिस भी भेजा है. टीम करीब आधे घंटे तक रही. दो बजे के करीब टीम लौट गयी.
घोटाले से जुड़े विभाग के कर्मी का डाटा बैंक
डीएम: 20 साल में रहे 13 डीएम- सृजन महिला विकास सहयोग समिति के स्थापना के 20 साल में 13 डीएम रहे हैं. इसमें टीके घोष से लेकर आदेश तितरमारे हैं.
जिला परिषद : छह उप विकास आयुक्त व एक नाजिर- जिला परिषद के कार्यकारी पदाधिकारी के रूप में छह उप विकास आयुक्त व एक नाजिर है.
डीआरडीए : छह निदेशक व तीन नाजिर -जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के छह निदेशक व तीन नाजिर रहे हैं.
कल्याण : आठ पदाधिकारी व दो नाजिर- कल्याण विभाग के आठ कल्याण पदाधिकारी व दो नाजिर रहे हैं.
को-ऑपरेटिव बैंक : छह प्रबंध निदेशक – सहकारिता बैंक को लेकर छह विभिन्न प्रबंध निदेशक रहे हैं.
डूडा : छह कार्यपालक अभियंता व तीन नाजिर- डूडा विभाग में छह कार्यपालक अभियंता व तीन नाजिर रहे हैं.
भू अर्जन : आठ डीएलओ व तीन नाजिर-भू अर्जन विभाग में आठ डीएलओ व तीन नाजिर रहे हैं.
नजारत शाखा : आठ प्रभारी व सात कर्मचारी- जिला नजारत शाखा में आठ प्रभारी(विजय कुमार से लेकर जितेंद्र साह) और कर्मचारी में जगदीश मोदी, वीरेंद्र साव, अमरनाथ भगत, ओम कुमार श्रीवास्तव, अमरेंद्र यादव, प्रभात कुमार मोदी व आफताब आलम रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें