भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा के जेलर को एके-47 से भून देने की धमकी देनेवाले उसी जेल में बंद कुख्यात कैदी अब जेल प्रशासन को धमकी देते हुए कह रहे कि उसके दो साथी शहर में हरे और सफेद रंग की अपाची बाइक से घूम रहे. कैदियों से बातचीत में उन्हें कहते हुए सुना गया है कि अपाची बाइक से शहर में घूम रहे अपराधी बदला लेंगे. कुख्यात कैदी कह रहे कि मौका मिलते ही बाइक सवार अपराधी बदला लेंगे. यह भी कहा है कि बाइक से घूम रहे अपराधी नवगछिया जेल में बंद कुख्यात अपराधी गिरोह के हैं.
कुख्यात कैदियों की इस बातचीत की भनक पुलिस को लग गयी है. इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि बाहर से जेल के अंदर कोई भी आपत्तिजनक सामान न पहुंचे.