11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच डूबे, दो की मौत, छात्र लापता

कहलगांव में गंगा स्नान के दौरान तीन छात्र डूबे, दो को बचाया, एक लापता कहलगांव : कहलगांव के गंगा घाट पर रविवार देर शाम स्नान कर रहे तीन छात्र डूब गये. स्थानीय लोगों ने दो छात्रों को तो निकाल लिया, लेकिन तीसरे का पता नहीं चला. लोगों ने बाहर निकाले गये बच्चों को कहलगांव पुलिस […]

कहलगांव में गंगा स्नान के दौरान तीन छात्र डूबे, दो को बचाया, एक लापता
कहलगांव : कहलगांव के गंगा घाट पर रविवार देर शाम स्नान कर रहे तीन छात्र डूब गये. स्थानीय लोगों ने दो छात्रों को तो निकाल लिया, लेकिन तीसरे का पता नहीं चला. लोगों ने बाहर निकाले गये बच्चों को कहलगांव पुलिस को सौंप दिया.
सत्कार चौक निवासी त्रिवेणी सिंह के पुत्र मानस कुमार सिंह, एनटीपीसी पीटीएस के निवासी दिलीप मंडल के पुत्र सुमन कुमार व एनटीपीसी के ही टाइप डी में रहने वाले मोहन रविदास के पुत्र आशुतोष कुमार गुरुकृपा एकेडमी में तीसरी कक्षा के छात्र हैं. रविवार की शाम तीनों खेलने के लिए निकले. इसी दौरान वे राजघाट पर आकर गांगा में स्नान करने लगे. इसी दौरान तेज धार में फंस कर वे डूबने लगे. गंगा किनारे के लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाया.
कुछ तैराकों ने गंगा में छलांग लगा कर मानस व सुमन को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन तीसरे बच्चे आशुतोष का पता नहीं चला. लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहंुची और तीसरे बच्चे को भी खोजने का लोगों से आग्रह किया. काफी खोजबीन के बाद भी आशुतोष नहीं मिला. इसके बाद बचाये गये दोनों बच्चों को कहलगांव थाना लाया गया. मानस के चाचा बांड भर कर उसे घर ले गये. सुमन को पुलिस पदाधिकारी के साथ उसके घर पहंुचाया गया. तीसरे बच्चे की खोज जारी थी.
आशुतोष के परिजन कर रहे चीत्कार : आशुतोष की मां थाने में ही चीत्कार करने लगी. वह शिवगुरु से अपने बच्चे को बचाने की कामना कर रही थी. आशुतोष के पिता मोहन रविदास स्तब्ध थे. उनके मुंह से बोल नहीं फूट रहा था. आशुतोष की बुआ बार-बार बच कर निकले दोनों बच्चों को दोष दे रही थी कि यही दोनों मेरे भतीजे को घर से बुला ले गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें