सुलतानगंज : पटना के तर्ज पर सुलतानगंज में भी जल्द ही इको पार्क का निर्माण कराया जायेगा. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के बगल में इसके लिए जमीन का चयन किया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आठ एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग से जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण की प्रक्रिया तेज होगी. सीओ शशिकांत कुमार ने बताया कि पार्क निर्माण के लिए जमीन मांगी गयी है.
अनापत्ति प्रमाणपत्र विभाग को भेजा जायेगा. प्रखंड कार्यालय के पीछे पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. उस जमीन पर ही निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया जायेगा. निर्माण की प्रक्रिया नगर विकास विभाग की ओर से शुरू की जायेगी. सप्ताह भर पहले निर्माण कंपनी ने स्थल का मुआयना भी किया था. कंपनी के अधिकारियों ने चिह्नित स्थल को उपयुक्त बताया है. पार्क निर्माण में करोड़ों की लागत आयेगी. कई कंपनी नगर विकास विभाग से संपर्क कर रही है.