भागलपुर: विवि थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित भैरवा तालाब से गुरुवार को एक युवक की लाश मिली है. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को पानी से निकला. युवक के सिर में गहरी चोट के निशान हैं.
इस कारण उसकी हत्या की भी आशंका जतायी जा रही है. युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष, रंग गेहुंआ है और वह काला छींटदार हाफ पैंट पहने हुए है. बस्ती वासियों ने पानी में लाश को उतराते देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस आसपास के थानों यह पता लगा रही कि कोई युवक गुमशुदा तो नहीं है. लाश की फोटोग्राफी करवा कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूर्व में भी मिली थी लाश. एक साल पूर्व भैरवा तालाब में एक युवती की लाश मिली थी. युवती की पहचान हो गयी थी, लेकिन परिजनों की चुप्पी से युवती की मौत पर आज तक रहस्य बना हुआ है. युवती तातारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. वह भैरवा तालाब क्यों पहुंची यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने भी यूडी केस के तहत मामला दर्ज कर मामले की फाइलों को बंद कर दिया.
तालाब खतरनाक
तालाब के चारों ओर चहारदीवारी नहीं है. इस कारण कोई भी यहां आसानी से पहुंच सकता है. अक्सर मवेशियों को पानी पिलाने और नहलाने में इस तालाब का उपयोग किया जाता है. आसपास बस्ती के लोग यहां नहाते भी हैं.