साईं बाबा की पालकी. शहर के मुख्य चौक-चौराहे से होकर निकली शोभायात्रा
Advertisement
चारों तरफ गूंजा ओम साईं राम
साईं बाबा की पालकी. शहर के मुख्य चौक-चौराहे से होकर निकली शोभायात्रा भागलपुर : शहीद भगत सिंह चौक स्थित संकट मोचक दरबार से सोमवार को साईं बाबा की पालकी को नगर भ्रमण के लिए निकाला गया. सबका मालिक एक, ओम साईं राम आदि जयकारा से चारों तरफ का क्षेत्र गुंजायमान हो गया. इसके साथ ही […]
भागलपुर : शहीद भगत सिंह चौक स्थित संकट मोचक दरबार से सोमवार को साईं बाबा की पालकी को नगर भ्रमण के लिए निकाला गया. सबका मालिक एक, ओम साईं राम आदि जयकारा से चारों तरफ का क्षेत्र गुंजायमान हो गया. इसके साथ ही संकट मोचक दरबार भक्त समिति की ओर से दो दिवसीय साईं महोत्सव का शुभारंभ हुआ.
पालकी भ्रमण के पहले प्रात: आठ बजे साईं बाबा का पूजन व अभिषेक प्रधान व्यवस्थापक दिनेश चंद्र झा के संचालन में किया गया. प्रधान व्यवस्थापक महंत दिनेश चंद्र झा ने साईं बाबा की आरती की और साईं बाबा की पालकी को रवाना किया.
उमड़ा साईं भक्तों का सैलाब : श्रद्धालु दोपहर दो बजे एक हाथी, 12 घुड़सवार, गाजे-बाजे व लग्जरी गाड़ियों के साथ साईं बाबा की पालकी नगर भ्रमण के लिए निकाली गयी. आगे-आगे साईं बाबा की मनोरम झांकी की गाड़ी जा रही थी. पीछे-पीछे बैंड-बाजों, डीजे व अखंड-संकीर्तन पार्टी के साथ सैकड़ों श्रद्धालु साईं बाबा के भजन गाते हुए नाच रहे थे. श्रद्धालु हाथ में साईं निशान लेकर झूम रहे थे. इनमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या भी कम नहीं थी. साईं बाबा की पालकी कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, घुरन पीर चौक, आदमपुर चौक, दीपनगर चौक, बूढ़ानाथ चौक, नया बाजार, कोतवाली चौक, लहेरी टोला, स्टेशन चौक, सूजागंज, खलीफाबाग चौक होते हुए पुन: संकट मोचक दरबार में पूरी हुई.
जगह-जगह हुआ स्वागत : शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर साईं बाबा की पालकी का भव्य स्वागत किया गया. आदमपुर चौक पर नर सेवा, नारायण सेवा की ओर से भक्तों व राहगीरों को शरबत, पानी, फल व अन्य प्रकार का प्रसाद वितरण किया गया. इसमें अध्यक्ष दिनेश मंडल, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू, श्वेता सिंह, बबलू चौधरी, बूलो मंडल, विनोद सिंह, गणेश आदि शामिल थे. सुरखीकल साईं मंडली की ओर से जल, टॉफी आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में अंजली घोष, रीना मजूमदार, संजीत कुमार, अर्चना, श्वेता आदि उपस्थित थे. बूढ़ानाथ चौक पर आसपास के श्रद्धालुओं ने साईं बाबा की पालकी का स्वागत किया.
महोत्सव का समापन आज : महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 11 से शाम छह बजे तक भंडारा होगा. इसके बाद पूर्णाहुति होगी. इसी दौरान साईं बाबा का जागरण शुरू होगा.
मध्यरात्रि में धूमधाम से हुई जन्माष्टमी
रात्रि 12 बजे संकट मोचन दरबार में भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी मनायी गयी और अखंड संकीर्तन शुरू हुआ. साईं बाबा की पालकी भ्रमण व महोत्सव में अध्यक्ष प्रदीप यादव, सचिव अरुण गुप्ता, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, उत्तम साह, इंद्रजीत कुमार, मीडिया प्रभारी मनोज यादव, मंदिर सेविका विमला देवी, सोनी भारती, आशा गुप्ता, अमरजीत राय, विष्णु अग्रवाल, सुधीर पांडेय, बिट्टू राय, प्रियम आदि का विशेष योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement