हादसा. साढ़े चार घंटे तक भागलपुर स्टेशन पर रोके रखा विक्रमशिला एक्स को
Advertisement
ट्रेन इंजन से बच्चे का पैर कटा, हंगामा
हादसा. साढ़े चार घंटे तक भागलपुर स्टेशन पर रोके रखा विक्रमशिला एक्स को आधा दर्जन ट्रेनें हुई लेट भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से एक बच्चे का दोनों पैर कट जाने के बाद उसके परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिल कर जम कर हंगामा किया. चार घंटे तक स्टेशन […]
आधा दर्जन ट्रेनें हुई लेट
भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से एक बच्चे का दोनों पैर कट जाने के बाद उसके परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिल कर जम कर हंगामा किया. चार घंटे तक स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस को रोक रखा. ट्रेन के चालक व सह चालक को बंधक बना कर पिटाई की गयी.
भागलपुर रेलवे स्टेशन के वेस्ट केबिन के पास शनिवार को साढ़े दस बजे के करीब लोको से विक्रमशिला एक्सप्रेस का पावर इंजन छह नंबर पटरी से मुड़ कर एक नंबर प्लेटफॉर्म की ओर जैसी ही मुड़ी पटरी पार कर रहे हुसैनपुर के 12 साल के लड़के मो हुसैन इंजन की चपेट में आ गया. हुसैन के दोनों पैर कट गये. जैसे ही यह घटना घटी आसपास के लोगों ने इंजन को घेर लिया. चालक ने इंजन को नाथनगर की ओर भगाने की कोशिश की. लेकिन लाेगों को आता देख चालक महेंद्र रजक और सह चालक इंजन छोड़ कर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. आधे घंटे तक बंधक बनाये रखा.
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान घटना स्थल पर पहुंच कर चालक को लाेगों के कब्जे से मुक्त कराया और उसे इंजन पर बैठाया. लेकिन लाेगों ने इंजन आगे नहीं जाने दिया. वहीं पैर कटे बच्चे को रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया. हुसैन के पिता मो फारुख, शाह माॅकेट में दर्जी का काम करते हैं.
चालक की पिटाई, बच्चे का मायागंज अस्पताल में हो रहा इलाज
ट्रेनें नाथनगर और सबौर स्टेशन पर खड़ी रहीं : हल्ला शांत होने के बाद पावर इंजन विक्रमशिला एक्सप्रेस रैक में लगी. साढ़े तीन बजे पुलिस सुरक्षा के बीच ट्रेन को रवाना किया गया. इन ट्रेन जाने के बाद न्यू दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस रवाना हुई. यह ट्रेन भी दो घंटे विलंब से रवाना हुई. वहीं जनसेवा एक्सप्रेस भी दो घंटे विलंब से रवाना हुई. हंगामा होने के कारण नाथनगर स्टेशन पर ही अप दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी खड़ी रही. कई पैसेंजर ट्रेन भी लेट हो गयी. यह ट्रेन चार बजे के बाद भागलपुर स्टेशन पहुंची. हंगामा शांत कराने में जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ लगे थे.
पहुंचे एसडीओ व तीन थाना पहुंची
रेल पुलिस और हबीबपुर और तातारपुर इंस्पेक्टर के पुलिस बल के साथ आने के बाद भी लोग ट्रैक से नहीं हटे.लाेगों की मांग थी कि 25 लाख का मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी मिले. घटना की सूचना पर एसडीओ स्टेशन पहुंचे. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर, स्टेशन अधीक्षक आेंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा ने भी लोगों से बात की. वार्ड 39 के पार्षद पति मो साबीर, महबूब आलम भी पुलिस के साथ थे. काफी देर समझाने के बाद परिजन और कुछ लोगों के साथ स्टेशन वीआइपी रूम में बात की गयी. एरिया मैनेजर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मांग की काॅपी को डीआरएम और एसडीओ को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement