आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पिता को परिजनों ने सूचना दे दी है. कोमल ने इसी साल नवयुग विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. परिजनों ने उसका दाखिला एसएम कॉलेज में इंटर में कराया था. बड़ी बहन टेक्नो प्वाइंट में पढ़ती है. छोटा भाई नौ साल का है. घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. बरारी पुलिस साढ़े सात बजे मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
उसके गले पर निशान है. शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. काेमल की मौत की सूचना मिलते ही मां रेणु देवी, चाचा सुनील, जीजा बालदेवा यादव सहित उसके सभी रिश्तेदार, मित्र, आसपास के लोग उसके घर पहुंचे. रिश्तेदारों ने बताया कि कोमल की मां अपने छोटे बेटे रितेश के साथ अपने मायके सुलतानगंज जा रही थी और अपने दोनों बहनों को घर पर छोड़ दिया था. कोमल के पापा आनेवाले थे और वे दोनों बहन को लेकर सुलतानगंज जाते. उन्हाेंने बताया कि स्टेशन पहुंचने पर ही मां और भाई को कोमल की मौत की सूचना मिली.