11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खंजरपुर रोड खराब, एंबुलेंस लेकर भी जाने से लोग करते हैं परहेज, विसर्जन में होगी परेशानी, जिम्मेदार बेफिक्र

भागलपुर: खंजरपुर रोड लंबे समय से जर्जर है. रोड की बदहाली से मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर लोगों का चलना दूभर है. ऐसे में रोड की दुर्दशा को लेकर पिछले लंबे समय से मोहल्ले के लोग सड़क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे […]

भागलपुर: खंजरपुर रोड लंबे समय से जर्जर है. रोड की बदहाली से मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर लोगों का चलना दूभर है. ऐसे में रोड की दुर्दशा को लेकर पिछले लंबे समय से मोहल्ले के लोग सड़क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम बेफिक्र है. इसका निर्माण कराना तो दूर, कार्ययोजना में भी अभी तक शामिल नहीं किया है.

यह रोड विसर्जन रूट का एक हिस्सा है, जो छोटी व बड़ी खंजरपुर होते हुए सीधे मुसहरी घाट जाता है. लगभग दो किमी के इस रोड पर पांच से अधिक तीखे मोड़ हैं. जगह-जगह गड्ढे होने के साथ साइड उखड़ गया है. दो मोहल्ले के लगभग 10 हजार लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. हालात यह है कि एक साल से इस रोड से मायागंज अस्पताल के लिए एंबुलेंस का जाना लगभग बंद है. शहर में ट्रैफिक की समस्या को देख ज्यादातर एंबुलेंस का इस रोड से ही मायागंज आना-जाना होता था.

15 साल से मरम्मत नहीं : सड़क निर्माण को 15 साल हो चुके हैं. इसके बाद से एक बार भी मरम्मत नहीं हुई. स्थानीय लोग राजेश, संतोष आदि ने बताया कि अनदेखी से निर्माण के दो साल बाद ही रोड उखड़ने लगा. अब यहां काफी गड्ढे हो गये हैं. एनसीसी कार्यालय के बाद से अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण कार्यालय तक का रास्ता पूरी तरह उखड़ गया है. कई जगहों पर नाले का पानी रोड पर बह रहा है. कचरा सहित गोबर के ढेर लगे हैं, इससे आवाजाही मुश्किल हो गयी है.
कम चौड़ी सड़क भी अतिक्रमित
एक तो इस रोड की चौड़ाई कम है, उस पर से स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण. यहां बड़ी संख्या में रोड के दोनों ओर लोगों ने अपने आवास में दुकान खोल व प्राइवेट वाहन खड़ा कर सड़क अतिक्रमण कर रखा है. अतिक्रमण से यहां से गुजरते समय जरा सी चूक हो जाये, तो हादसा होने से बचा नहीं जा सकता है. कई-कई जगह भवन निर्माण सामग्री रोड किनारे रखी है. अधिकतर दुकानों के सामने रोड पर जमघट लगा रहता है.
नगर आयुक्त के स्थानांतरण से सड़क निर्माण की योजना पर काम नहीं हो रहा है. नये नगर आयुक्त आने के बाद ही अब योजना पर आगे काम संभव है. खंजरपुर रोड कुछ दिन पहले तक कार्य योजना में शामिल था. इस रोड पर नगर निगम की नजर है, इसका निर्माण अवश्य होगा.
आदित्य जायसवाल, योजना प्रभारी, नगर निगम, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें