भागलपुर : भागलपुर व बांका में किसानों की दयनीय स्थिति है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों व संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर समीक्षा का काम शुरू कर चुके हैं. किसानों को समृद्ध बनाने के लिए सिंचाई, बिजली, भंडारण व बाजार की व्यवस्था पहली प्राथमिकता होगी. आधारभूत संरचना को मजबूत किया जायेगा. उक्त बातें एनडीए सरकार में कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार भागलपुर पहुंचे डॉ प्रेम कुमार ने परिसदन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भागलपुर प्रमंडल में सिंचाई की सुविधा के लिए पुराने तालाब, नहर आदि अन्य श्रोतों का
Advertisement
किसानों को बिजली के लिए बनेगा कृषि फीडर : प्रेम कुमार
भागलपुर : भागलपुर व बांका में किसानों की दयनीय स्थिति है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों व संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर समीक्षा का काम शुरू कर चुके हैं. किसानों को समृद्ध बनाने के लिए सिंचाई, बिजली, भंडारण व बाजार की व्यवस्था पहली प्राथमिकता होगी. आधारभूत संरचना को मजबूत किया जायेगा. उक्त बातें एनडीए सरकार […]
किसानों को बिजली…
जीर्णोद्धार कराया जायेगा. साथ ही नये स्रोत भी विकसित किये जायेंगे. बिजली के मामले में किसानों को कई तरह की परेशानी होती है. इसके लिए कृषि फीडर अलग से तैयार किया जायेगा, ताकि किसानों को पर्याप्त बिजली मिल सके और सिंचाई में दिक्कत नहीं हो. इसकी योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. केंद्र सरकार की ओर से देश स्तर पर 50 हजार करोड़ की याेजना है. इसका हिस्सा प्रदेश को भी मिलेगा. सिंचाई की सुविधा मिलने पर भागलपुर प्रमंडल के किसान दो फसल की जगह तीन से चार फसल भी उपजा सकेंगे.
कृषि रोडमैप के अनुसार होगा काम : पहला कृषि रोडमैप 2007 में, दूसरा 2012 में और तीसरा 2017 में प्रारूप आया है. कृषि रोडमैप के अनुसार ही किसानों को समृद्ध करने का काम किया जायेगा. यह रोडमैप 2022 तक काम करेगा. इसके तहत प्रदेश में रासायनिक खाद से हो रही क्षति को रोका जायेगा और जैविक खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. गरीब किसानों की आमदनी को दुगुनी की जायेगी. इसके तहत बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, मशरूम पालन आदि को बढ़ावा दिया जायेगा.
भंडारण की होगी व्यवस्था : बांका में किसानों द्वारा उत्पादित फसल के भंडारण की उपयुक्त व्यवस्था नहीं है. एक भी कोल्ड स्टोर नहीं है. भागलपुर में भी कोल्ड स्टोर की स्थिति खराब है. किसानों द्वारा उपजाये गये फसल का भंडारण जरूरी है. किसानों के लिए उचित भंडारण की व्यवस्था की जायेगी.
बनेगा ई-किसान भवन : प्रदेश के 43 प्रखंड में ई-किसान भवन का निर्माण नहीं हो सका है. यहां पर किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा. किसान आधुनिक हो सकेंगे. इसके जरिये किसान पाठशाला व किसान चौपाल कार्यक्रम चलाया जायेगा.
किसानों को सीधे मिलेगा डीजल अनुदान : किसानों को अब बैंक के चक्कर में डीजल अनुदान मिलने में दिक्कत नहीं होगी. अब ट्रेजरी में बिल सबमिट होगा और किसान के खाता में अनुदान की राशि सीधे चली जायेगी. टीओएस मशीन लगाया जायेगा.
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत : इससे पहले भाजपा नेताओं ने कृषि मंत्री प्रेम कुमार का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय,अभय वर्मन, नभय कुमार चौधरी डॉ मृणाल शेखर, डॉ प्रीति शेखर, अर्जित शाश्वत चौबे,अश्विनी जोशी मोंटी, अजीत कुमार सोनू, संदीप शर्मा आदि शामिल थे.
कृषि मंत्री आज करेंगे समीक्षा बैठक
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार शनिवार को कृषि पदाधिकारी व अन्य संबंधित शाखा प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. कृषि विभाग स्थित राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस परियोजना के तहत प्रशिक्षण प्रयोगशाला की स्थापना का उद्घाटन कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार द्वारा करने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement