कहलगांव: प्रखंड परिसर के ट्रायसम भवन में लोकसभा चुनाव 2014 के शांतिपूर्ण संचालन के लिए अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की गयी.
काफी सेक्टर पदाधिकारियों ने संवेदनशील मतदान केंद्र के व्यक्तियों की पहचान कर थानाध्यक्षों को सूची समर्पित की. जिसने ने सूची समर्पित नहीं किया, उन्हें निर्देशित किया कि वे आज ही सूची समर्पित करें ताकि धारा 107 के तहत कार्रवाई हो सके. सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा रैप, शौचालय, विद्युत चापाकल आदि की व्यवस्था शिक्षा विभाग से संपर्क कर एक सप्ताह के अंदर पूरा करें.
सभी बीडीओ, थानाध्यक्षों, सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गत चुनाव में जहां कम मतदान हुआ था वहां जागरूकता अभियान चलायें. बैठक में डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता, एएसपी नीरज कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी कहलगांव रज्जन लाल निगम, पीरपैंती राकेश प्रिय, सन्हौला संजय कु., गोराडीह गुरुदेव प्र. गुप्ता, सीओ कहलगांव लम्बोदर झा, पीरपैंती मनोज कु., सन्हौला उदय शंकर प्र., अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्ष व सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे.