इन वार्डों में कुल 12,222 होल्डिंग है. सर्वे में हुए खुलासे से निगम हैरान है. इससे निगम को हर साल लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. सर्वे के बाद निगम हरकत में आया और जांच रिपोर्ट के बारे में नगर आयुक्त को जानकारी दी. नगर आयुक्त ने अवैध कनेक्शनधारियों को नोटिस देने का जलकल शाखा को निर्देश दिया. जलकल शाखा एक सप्ताह में नोटिस भेजना शुरू कर देगी. इसमें 10 हजार रुपये जुर्माना की राशि देनी होगी.
Advertisement
12,222 घरों में हैं नौ हजार अवैध वाटर कनेक्शन
भागलपुर : स्मार्ट सिटी में निगम से वाटर कनेक्शन लेने के साथ-साथ अवैध कनेक्शन लेने की होड़ मची है. निगम की आंखाें में धूल झोंक कर वार्ड एक से वार्ड 14 तक लोगों ने इतने अवैध कनेक्शन ले लिये हैं कि यह आंकड़ा वार्ड के होल्डिंग के करीब पहुंच गया है. यह खुलासा निगम की […]
भागलपुर : स्मार्ट सिटी में निगम से वाटर कनेक्शन लेने के साथ-साथ अवैध कनेक्शन लेने की होड़ मची है. निगम की आंखाें में धूल झोंक कर वार्ड एक से वार्ड 14 तक लोगों ने इतने अवैध कनेक्शन ले लिये हैं कि यह आंकड़ा वार्ड के होल्डिंग के करीब पहुंच गया है. यह खुलासा निगम की जांच रिपोर्ट में हुआ है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर जलकल शाखा द्वारा एक से 14 नंबर वार्ड में जब अवैध कनेक्शन जांच के लिए सर्वे किया गया, तो पाया गया कि नौ हजार घरों में अवैध कनेक्शन हैं.
छह लाख आबादी, होल्डिंग मात्र 73 हजार : शहर में रहनेवाले लोगों की आबादी लगभग छह लाख है और निगम के रजिस्टर में मात्र 73 हजार होल्डिंग है. यह हिस्सा बहुत ही कम हैं. होल्डिंग की संख्या में दो साल से इजाफा हुआ है, लेकिन यह आबादी का आधा भी नहीं है. निगम द्वारा होल्डिंग बढ़ाने के उपाय किये जा रहे हैं.
15 दिनों में देना होगा जवाब
एक सप्ताह में नोटिस भेजने के बाद 15 दिनाें में नोटिस का जवाब देना होगा कि आपने निगम को बिना जानकारी दिये कैसे कनेक्शन ले लिया. 15 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब नहीं मिला, तो निगम की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. पानी का अवैध कनेक्शन देनेवालों पर निगम इस बार कड़ी कार्रवाई के मूड में है. सबसे बड़ी बात यह है कि जब पानी की सप्लाई होती है, तो अवैध कनेक्शनवाले अपने माेर्टर लगा कर टंकी में पानी भर लेते हैं. इसके बाद आम लोगों को काफी परेशानी होती है और उन्हें पानी सही से नहीं मिल पाता है.
एक से 14 नंबर वार्ड में होल्डिंग की संख्या 12,222 है, लेकिन नौ हजार लोगों ने वाटर सप्लाई का अवैध कनेक्शन ले लिया है. नगर आयुक्त के निर्देश के बाद हुए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है. एक सप्ताह में सभी को नोटिस भेजा जायेगा. नोटिस के 15 दिन बाद जवाब नहीं आया, तो निगम की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.
रेहान खां, जलकल प्रभारी
शहर में लाेगों ने वैध से ज्यादा अवैध कनेक्शन ले लिया है. इसका खुलासा जलकल शाखा की जांच में हुआ है. अवैध कनेक्शनधारियों को पहले नोटिस दी जायेगी. समय पर नोटिस का जवाब नहीं आया, तो कार्रवाई की जायेगी.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement