11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीक में हार्डवेयर व्यवसायी से मांगी रंगदारी, दी धमकी

खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज निवासी हार्डवेयर व सीमेंट व्यवसायी आलोक कुमर से अपराधियों ने रंगदारी मांगी है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित व्यवसायी ने मंगलवार दोपहर खरीक थाना में गोटखरीक गांव के शातिर अपराधी सोनी राजपाल और जंगला यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. डरे-सहमे व्यवसायी ने पुलिस […]

खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज निवासी हार्डवेयर व सीमेंट व्यवसायी आलोक कुमर से अपराधियों ने रंगदारी मांगी है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित व्यवसायी ने मंगलवार दोपहर खरीक थाना में गोटखरीक गांव के शातिर अपराधी सोनी राजपाल और जंगला यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
डरे-सहमे व्यवसायी ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. व्यवसायी आलोक कुमर ने बताया कि सप्ताह भर से दोनों अपराधी खरीक पीएचसी के पास स्थित मेरी दुकान के इर्द-गिर्द मंडरा रहे हैं और बार-बार रंगदारी की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. मंगलवार को दोपहर 12 बजे दोनों अपराधी दुकान पर हथियार के साथ आये. उस वक्त दुकान में मिस्त्री काम कर रहा था. सोनी राजपाल ने मिस्त्री से कहा कि होश में आ जाओ, नहीं तो इतनी गोली मारेंगे कि गिन भी नहीं पाओगे. पीड़ित व्यवसायी ने कहा कि इसी तरह की घटना दोनों अपराधियों ने रविवार की रात को भी अंजाम दिया था. मैं रात को दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था.
खरीक पीएचसी से ध्रुवगंज जानेवाली सड़क पर दोनों अपराधियों ने रास्ता रोक लिया. मोटरसाइकिल रोकने पर सोनी राजपाल ने पूछा कि तुम कहां जा रहे हो. इस पर मैंने कहा इससे आप लोगों को क्या मतलब है. इस पर दोनों अपराधी गालीगलौज करने लगे. सोनी राजपाल ने कहा कि तुम हमको पहचानते नहीं हो. इतना गोली मारेंगे कि सब पता चल जायेगा. उसने कहा तुम अपनी दुकान में ज्यादा लोगों को क्यों बैठाते हो. यह तुरंत बंद कर दो और पांच लाख रुपये दो, नहीं तो मरने के लिए तैयार रहो. मंगलवार को अपराधियों ने दूसरी बार इस तरह की धमकी दी. मालूम हो कि सोनी राजपाल और जंगला यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. लूट व चोरी करने और अपराधियों को संरक्षण देने के मामले में कई बार सोनी राजपाल का नाम सामने आ चुका है.
खरीक के थानाध्यक्ष अनि सुदिन राम ने कहा कि सोनी राजपाल और जंगला यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें