हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक में ही फंस गया. बस का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर रंगरा थाना के थानाध्यक्ष एके आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक के शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली.
Advertisement
दुखद: रंगरा के भवानीपुर शिव मंदिर के पास एनएच 31 पर हुआ हादसा, बस-ट्रक भिड़े, ट्रक चालक की मौत
नवगछिया : मृत ट्रक चालक की पहचान पटना जिला अंतर्गत धनरूआ थाना क्षेत्र के छाती बांसबिगहा गांव के बृजलाल प्रसाद के पुत्र सुबोध कुमार यादव (35) के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल बस चालक की पहचान नहीं हो पायी है. घायलों में ज्यादातर कांवरिये हैं. बस सिलीगुड़ी से भागलपुर जा रही थी […]
नवगछिया : मृत ट्रक चालक की पहचान पटना जिला अंतर्गत धनरूआ थाना क्षेत्र के छाती बांसबिगहा गांव के बृजलाल प्रसाद के पुत्र सुबोध कुमार यादव (35) के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल बस चालक की पहचान नहीं हो पायी है. घायलों में ज्यादातर कांवरिये हैं. बस सिलीगुड़ी से भागलपुर जा रही थी और ट्रक सामने से आ रहा था.
शव निकालने के लिए मंगाना पड़ा क्रेन : अंतत: पुलिस ने नवगछिया से क्रेन मंगवाकर दोनों गाड़ियों को अलग किया और ट्रक के अगले भाग को काटकर शव बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल बस चालक और अन्य यात्रियों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज करने के बाद दूसरी गाड़ियों से उन्हें गंतव्य की ओर भेजा गया. गंभीर रूप से घायल बस चालक काे अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल, भागलपुर भेज दिया गया .
सुबह से दोपहर तक वाहनों की लगी रहीं कतारें : इधर हादसे के बाद एनएच 31 जाम हो गया. सुबह चार से 10 बजे तक आवागमन ठप हो गया. सड़क के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियों की कतारें लग गयीं. पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटवाया इसके बाद काफी मशक्कत से आवागमन बहाल कराया. समाचार प्रेषण तक मृत चालक के परिजन नहीं पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement