भागलपुर: तेज गरम हवा व सूर्य की तीखी किरणों का असर भागलपुर स्टेशन पर देखने को मिल रहा है. रेलवे स्टेशन के एक से लेकर छह नंबर प्लेटफॉर्म पर लगे वाटर बूथ से गरम पानी निकल रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले साल गरमी में यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो वाटर कूलर लगाया गया था, लेकिन गरमी जाते ही उसे हटा दिया गया. अभी तक वहां वाटर कुलर नहीं लगाया गया. यात्री बोतल बंद ठंडा पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. वाटर कूलर लगाने के संबंध में अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक विभाग जल्द ही वाटर कूलर लगा देगा.