भागलपुर: 24 घंटे के अंदर शहर में लगे निगम के सभी बोरिंग को दुरुस्त कर लें. जो बोरिंग खराब हैं, उसे ठीक करायें. शहर में जितने भी प्याऊ खराब हैं और जिसकी टोटी नहीं है, उसमें ठीक करें और टोटी लगाकर चालू करें.
यह निर्देश सोमवार को मेयर दीपक भुवानियां ने नगर सचिव देवेंद्र सुमन और जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी के साथ बैठक के दौरान दिया. मेयर ने कहा कि 24 घंटे के अंदर यह काम शुरू नहीं होगा तो विभागीय कार्रवाई होगी.
उन्होंने कि पानी शहरवासियों को किसी भी स्थिति में पानी का संकट नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए वे संबंधित विभा के अधिकारियों के साथ सप्ताह बैठक करेंगे.