18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमात की राजनीति करता हूं : सांसद

सबौर: जात नहीं जमात की राजनीति करता हूं. भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता हूं. राजनीतिक जीवन के प्रारंभ काल से ही भाजपा से जुड़ा हूं और जीवन के आखिरी सांस तक भाजपा में ही रहूंगा. चाहे पार्टी कोई जिम्मेदारी दे या नहीं लेकिन पार्टी से कोई गिला शिकवा कभी न रहा है और न रहेगा. उक्त […]

सबौर: जात नहीं जमात की राजनीति करता हूं. भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता हूं. राजनीतिक जीवन के प्रारंभ काल से ही भाजपा से जुड़ा हूं और जीवन के आखिरी सांस तक भाजपा में ही रहूंगा. चाहे पार्टी कोई जिम्मेदारी दे या नहीं लेकिन पार्टी से कोई गिला शिकवा कभी न रहा है और न रहेगा.

उक्त बातें सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को नाथनगर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत सबौर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि विगत चुनावों में जीतने के बावजूद मैं नाथनगर विधान सभा में पीछे रहा हूं. लेकिन इस बार कार्यकर्ताओं का उत्साह देख लगता है कि इस विधान सभा में भाजपा सबसे आगे रहेगी.

मौके पर दीपक वर्मा ने कहा कि कुशवाहा समाज को नीतीश कुमार छला है. कुछ लोग लालटेन छोड़ तीर का दामन थाम रहे हैं तो कोई तीर छोड़ लालटेन के सुर में सुर मिला रहा है. लेकिन भाजपा से किसी का मुकाबला नहीं है. एक सप्ताह पूर्व राजद का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए दीपक सिंह ने कहा कि सात दिन में भाजपा ने हमें जो दिया वह हम 20 वर्ष में भी नहीं पा सके. उन्होंने कहा कि यह चुनाव व्यक्ति, स्थानीय मुद्दे और राज्य नहीं देश के भविष्य का निर्णय करने वाला चुनाव है. इसलिए जाति धर्म से ऊपर उठ कर

नरेंद्र मोदी के लिए मतदान करने का संकल्प लें.
सम्मेलन को भाजपा जिला अध्यक्ष नभय चौधरी, जयदेव मिश्र, अमित यादव, प्रमोद, उमाशंकर, योगेंद्र मंडल, उपप्रमुख सुमन कुमार वाजपेयी, जिला उपाध्यक्ष शरद वाजपेयी, बुद्धिनाथ कुशवाहा, मंटू झा, अरुण, वंदना भगत, कामिनी शुक्ला, कमलेश्वरी सिंह, सकलदीप यादव, लक्ष्मी देवी, रमेश राय, विजय प्रमुख ,प्रदीप कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर रामाशंकर दुबे, कन्हाय मिश्र, मीना राय, सुरेंद्र नाथ झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे उधर, बूथ स्तरीय कमेटी को मजबूत करने के लिए भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोसी तटीय क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.इस अवसर पर मो आबिद सहित अन्य कार्यकर्ता थे. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में भी सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें