11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आॅटो के धक्के से बालक की मौत, रोड जाम, ऑटो फूंका

बिहपुर: प्रखंड के लत्तीपुर 14 नंबर सड़क सत्संग भवन के पास सोमवार की सुबह लगभग सात बजे आॅटो के धक्के से करीब 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. धक्का मार भाग रहा आॅटो का चालक कुछ दूर आगे जाने के बाद ऑटो को छोड़ कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने पहले आॅटो को […]

बिहपुर: प्रखंड के लत्तीपुर 14 नंबर सड़क सत्संग भवन के पास सोमवार की सुबह लगभग सात बजे आॅटो के धक्के से करीब 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. धक्का मार भाग रहा आॅटो का चालक कुछ दूर आगे जाने के बाद ऑटो को छोड़ कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने पहले आॅटो को घटनास्थल के लाकर आग लगा दिया.

सड़क पर पेड़ काट कर गिरा सड़क जाम दिया. सावन की सोमवारी होने से वाहनों का जाम लग गया. आक्रोशित लोगों ने बिहपुर पुलिस के शिथिल रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मृत बालक की पहचान भरतखंड, खगड़िया गुरुदेव यादव के पुत्र दिलखुश कुमार यादव के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने पर मृत बालक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. मां रंजो देवी व बहन माला देवी समेत अन्य परिजनों के विलाप से माहौल और गमगीन हो गया. मृतक बालक गोरीपुर-लत्तीपुर हाइस्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में ऑटाे चला रहा था. घटना के करीब डेढ़–पोने दो घंटे के बाद थानाध्यक्ष रामविचार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित मौके पर डीएम के आने मांग कर रहे थे. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व बीडीओ छाया कुमारी ने लोगों को समझा बुझाकर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटवाया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि कबीर अंत्येष्ठी योजना मद से तीन हजार रुपये पारिवारिक लाभ में मिलने वाली 20 हजार की राशि के लिए प्रखंड कार्यालय द्वारा मृत बच्चे के गृह प्रखंड कार्यालय भरतखंड, खगड़िया को अनुशंसा किया जायेगा. आॅटो मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज होगी. दुर्घटना बीमा से मिलने वाली राशि से आटो मालिक व चालक मृत बालक के परिजनों को मुआवजा देंगे. जाम हटने के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें