पीरपैंती : स्टेशन व पीरपैंती बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात अपराधियों द्वारा लूटपाट के इरादे से ऑटो पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध मधुबन निवासी परशुराम यादव (18) को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि अपराधियों के हमले के डर से ऑटो चालक ऑटो लेकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिससे संदिग्ध को धक्का लग गया. हादसे में संदिग्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथ ही ऑटो भी दुर्घटनाग्रस्त होकर क्षतिग्रस्त हो गया था.
Advertisement
ऑटो लूट का प्रयास करने के मामले का संदिग्ध हिरासत में
पीरपैंती : स्टेशन व पीरपैंती बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात अपराधियों द्वारा लूटपाट के इरादे से ऑटो पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध मधुबन निवासी परशुराम यादव (18) को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि अपराधियों के हमले के डर से ऑटो चालक ऑटो लेकर […]
शनिवार को सुबह एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल व थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने रेफरल अस्पताल में इलाजरत संदिग्ध से घटना के बारे में पूछताछ करने प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नही मिली. पुलिस उसके मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर अन्य अपराधियों तक पहुचने का प्रयास कर रही है. एसडीपी ओ ने बताया कि संदिग्ध का भागलपुर में इलाज कराया जायेगा. उसके ठीक हो जाने के बाद पूछताछ की जायेगी. सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
एसडीपीओ ने किया घटनास्थल पर छानबीन : एसडीपीओ ने घटनास्थल का भी निरक्षण किया. उन्होंने थानाध्यक्ष को उक्त स्थल पर ट्रेनों के आवागमन के समय तक चार चौकीदार तैनात करने का निर्देश दिया. लोगों ने एसडीपीओ से इस तरह की घटना रोकने के लिए पेट्रोलिंग तेज करने की मांग की.
मायागंज भेजे गये घायल की मौत : ऑटो पलटने से मारे गये यात्री पप्पू उर्फ अरुण भक्कड़ के शव को पीरपैंती पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. वहीं शुक्रवार की रात को ही इलाज के लिए भागलपुर भेजे गये भागलपुर के कुतुबगंज, बबरगंज के राजू साह की भी मौत मायागंज अस्पताल में हो गयी थी.
पीरपैंती स्टेशन के पास हुई थी घटना
भय से ऑटो हो गया था दुर्घटनाग्रस्त
मोैके पर हो गयी थी एक यात्री की मौत
धक्का लगने से संदिग्ध भी हो गया था जख्मी, चल रहा इलाज
एक घायल यात्री ने भी मायागंज अअस्पताल में तोड़ दिया दम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement