भागलपुर: गरमी का मौसम शुरू हो गया है. जिले में अगलगी की घटना भी होने लगी है. लेकिन अग्नि शमन विभाग के पास कर्मी और संसाधन की घोर कमी है. नतीजतन लोगों को आग बुझाने का इंतजाम खुद करना होगा. एक चालक के भरोसा पूरा विभाग चल रहा है.
होमगार्ड की ली जा रही सेवा
विभाग में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए छह होमगार्ड के जवानों को प्रशिक्षित किया गया है. उन्हीं दक्ष होमगार्ड के जवानों से फायरमेन का काम लिया जा रहा है. विभाग में 1990 के बाद नयी नियुक्तियां नहीं हुई है. जबकि बिहार अग्नि शाम सेवा से अलग होकर बना झारखंड अग्नि शाम सेवा में हर श्रेणी में बहाली हुई है.