19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में वसूल रहे लेवी

माओवादी कैडर रामविलास दास उर्फ डॉक्टर (पशु चिकित्सक) के नेतृत्व में माओवादियों का नया समूह भागलपुर और बांका में सक्रिय भागलपुर : नक्सली अब भागलपुर में भी तेजी से पैर फैला रहे हैं. वे न सिर्फ यहां रह रहे हैं बल्कि लेवी भी वसूल रहे हैं. एसएसपी मनोज कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को पत्र लिखा […]

माओवादी कैडर रामविलास दास उर्फ डॉक्टर (पशु चिकित्सक) के नेतृत्व में माओवादियों का नया समूह भागलपुर और बांका में सक्रिय

भागलपुर : नक्सली अब भागलपुर में भी तेजी से पैर फैला रहे हैं. वे न सिर्फ यहां रह रहे हैं बल्कि लेवी भी वसूल रहे हैं. एसएसपी मनोज कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को पत्र लिखा है
जिसमें कहा है कि माओवादी कैडर रामविलास दास उर्फ डॉक्टर (पशु चिकित्सक) के नेतृत्व में माओवादियों का नया समूह भागलपुर और बांका में सक्रिय है. एसएसपी ने कहा है कि इस गिरोह के सदस्य कंप्यूटर से टाइप किये हुए लेटर भेज कर लेवी वसूल रहे हैं. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से इससे संबंधित आसूचना एकत्रित कर प्रशासिनक सतर्कता एवं सुरक्षात्मक व निरोधात्मक
भागलपुर में वसूल…
कार्रवाई करने को कहा है.
विकास कार्य से जुड़े ठेकेदारों और बड़े व्यवसायियों से वसूल रहे लेवी
सूत्रों की मानें तो भागलपुर और बांका में सक्रिय माओवादियों का यह दल कंप्यूटर से पत्र टाइप करा इन दोनों जिलों में विकास कार्य से जुड़े ठेकेदारों, कंपनी के मालिक और बड़े व्यवसायियों से लेवी वसूल रहा है. पत्र में लाल सलाम लिखा रहता है और पैसे नहीं दिये जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी होती है.
न्यायिक व प्रशासनिक पदाधिकारियों को दंडित किये जाने की भी बात
पत्र में माओवादियों द्वारा न्यायिक और प्रशासनिक पदाधिकारियों के विरुद्ध जन अदालत चलाकर उन्हें दंडित किये जाने की घोषणा की गयी है. यह भी कहा गया है कि माओवादी अपने मकसद को पूरा करने के लिए किसी की हत्या भी कर सकते हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेने को कहा गया है.
माओवादियों द्वारा कंप्यूटर टंकित पत्र के माध्यम से लेवी वसूले जाने की है सूचना
एसएसपी मनोज कमार ने थानाध्यक्षों को आसूचना एकत्रित कर कार्रवाई को लिखा
नक्सलियों के भागलपुर में सक्रिय होने की प्रभात खबर में पहले भी छपी है खबर
नक्सलियों के भागलपुर में सक्रिय होने की खबर प्रभात खबर में पहले भी कई बार छप चुकी है. नक्सली भागलपुर को सेफ जोन के रूप में इस्तेमाल कर रहे. जमुई, लखीसराय, मुंगेर और बांका में सुरक्षा बलों की दबिश होने पर
नक्सलियों के भागलपुर…
नक्सली भागलपुर में खुद को सुरक्षित रखने का काम करते हैं. भागलपुर में रहकर वे अपना काम कर रहे हैं. जमुई में पकड़े गये नक्सली कमांडर प्रह्लाद वर्णवाल ने पुलिस को बताया था कि वह भागलपुर में कई दिनों तक रहा और यही पर उसने पर्चे भी छपवाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें