13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन को लेकर विवि के खिलाफ कोर्ट में चल रहे 70 मामले

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पेंशन मामले को निष्पादित करने का दावा कर रही है. लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही से पेंशन से जुड़े 70 मामले में हाइकोर्ट से लेकर स्थानीय कोर्ट में चल रहे है. हालात यह है कि माह में पांच से छह बार रजिस्ट्रार को पेंशन मामले को लेकर कोर्ट में पेशी देनी […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पेंशन मामले को निष्पादित करने का दावा कर रही है. लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही से पेंशन से जुड़े 70 मामले में हाइकोर्ट से लेकर स्थानीय कोर्ट में चल रहे है. हालात यह है कि माह में पांच से छह बार रजिस्ट्रार को पेंशन मामले को लेकर कोर्ट में पेशी देनी पड़ रही है. चार दिन पूर्व में टीएनबी कॉलेज के सेवानिवृत हो चुके कर्मचारी के पेंशन मामले में हाइकोर्ट से रजिस्ट्रार व विवि वित्तीय अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था.

विवि थाना की पुलिस गिरफ्तार करने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंची थी. पुलिस ने पीआर बांड पर रजिस्ट्रार को छोड़ दिया था. इसी मामले में 14 जुलाई को हाइकोर्ट में रजिस्ट्रार की पेशी होनी है.

रजिस्ट्रार प्रो मोहन मिश्रा ने बताया कि पेंशन से जुड़े मामले की फाइल कुछ कर्मचारियों के द्वारा दबा कर रखा जा रहा है. इसे लेकर पता लगाया जा रहा है कि किन कर्मचारियों के यहां कब से फाइल रखी है.
माह में पांच से छह बार रजिस्ट्रार को कोर्ट में देनी होती पेशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें