भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के एलआइसी कार्यालय के समीप सोमवार सुबह तीन बजे दो लीची व्यवसायियों से मारपीट कर अपराधियों ने करीब 18 हजार रुपये छीन लिये. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया. इस बाबत बरारी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र के लेहरी टोला निवासी भोला साह व व्यवसायी नंद कुमार महतो सोमवार की सुबह तीन बजे लीची खरीदने के लिए खरीक जा रहे थे. इस बीच उनकी गाड़ी का टायर पंर हो गया. ड्राइवर ने पंर बनाने के लिए एलआइसी बिल्डिंग के पास गाड़ी को खड़ा किया.
ड्राइवर चाय पीने चला गया. इस बीच तीन अज्ञात लोगों ने व्यवसायियों के साथ मारपीट की और भोला साह के पॉकेट से 13,200 रुपये और साथी व्यवसायी नंद कुमार महतो से 5500 रुपये छीन लिये. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी उत्तम यादव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि घटना में शामिल उत्तम यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.