गुरहट्टा चौक के पास हादसे में मजदूर की मौत के बाद हंगामा
Advertisement
पांच घंटे तक रोड जाम, पुलिस से धक्का-मुक्की, आगजनी
गुरहट्टा चौक के पास हादसे में मजदूर की मौत के बाद हंगामा भागलपुर : माेजाहिदपुर थाना से कुछ ही दूरी पर सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे सड़क दुर्घटना में मोजाहिदपुर पश्चिमी टोला के मजदूर मो नुरउद्दीन उर्फ भोलू की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. बाइपास निर्माण कार्य कर रही कंपनी […]
भागलपुर : माेजाहिदपुर थाना से कुछ ही दूरी पर सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे सड़क दुर्घटना में मोजाहिदपुर पश्चिमी टोला के मजदूर मो नुरउद्दीन उर्फ भोलू की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. बाइपास निर्माण कार्य कर रही कंपनी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट के वाहन के नीचे आने से मजदूर की मौत हो गयी. चालक भाग निकला.
लोगों ने मजदूर के शव को वाहन के पास रख कर हंगामा शुरू कर दिया. वाहन का सीसा तोड़ दिया और चक्के से हवाल निकाल दी. वाहन में आग लगाने की भी कोशिश की गयी. रोड को दोनों तरफ से जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला कर विरोध और नारेबाजी की. रात लगभग साढ़े दस बजे तक रोड जाम रखा.
एसएसपी, एसडीएम, डीएसपी और कई थानों की पुलिस पहुंची
सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत के बाद गुस्साये लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. रोड जाम और हंगामा की सूचना मिलने पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर कई थानों के थानाध्यक्ष और अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा गया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे.
मोजाहिदपुर के अलावा, हबीबपुर, ताातारपुर, कोतवाली, तिलकामांझी, बबरगंज, ललमटिया और जीरोमाइल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख कर भीड़ और उत्तेजित हो रही थी. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर मोजाहिदपुर थाना पहुंचे और शांति समिति के सदस्याें के साथ बैठक की. बैठक में जीआर इंफ्रा प्रालि कंपनी के एचआर हेड भी शामिल हुए पर मुआवजे पर बात नहीं बन रही थी. बाद में एसएसपी मनोज कुमार और सदर एसडीएम रोशन कुशवाहा पहुंचे. मृतक के परिजन को दस लाख मुआवजा और पत्नी को नौकरी का लिखित आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ और लोग सड़क
मोजाहिदपुर थाना से कुछ ही दूरी पर जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रालि कंपनी की गाड़ी ने मजदूर को कुचला
मोजाहिदपुर पश्चिमी टोला के रहनेवाले मो नुरउद्दीन उर्फ भोलू की मौके पर ही हो गयी मौत
मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर रख कर लगायी आग
लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे, लगभग दस थानों की पुलिस पहुंची
कंपनी के एचआर हेड ने आज पांच लाख, डेढ़ महीने के अंदर और पांच लाख व मृतक की पत्नी को नौकरी का दिया लिखित आश्वासन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement