नवगछिया: अनुमंडल के लगभग सभी प्रखंडों के पंचायतों में चिकन पॉक्स का कहर है. नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में नवगछिया पीएचसी के प्रभारी डॉ परवेज के सर्वे के दौरान चिकन पॉक्स के 10 पुराने व तीन नये मरीज सामने आये, जबकि नवगछिया प्रखंड के पुनामा प्रताप नगर पंचायत के कोरचक्का में सर्वे के दौरान करीब छह लोगों को चिकन पॉक्स से पीड़ित पाया गया. पीड़ितों में अजय यादव 25, संजय यादव 30, संतोष कुमार 15, सजनी कुमारी 6 व भगरी दास की पांच वर्षीया पुत्री शामिल है.
उसी पंचायत में बिन्देश्वरी सिंह के चार पुत्रों को एक नयी बीमारी होने की बात प्रकाश में आयी है. पुनामा प्रताप नगर पंचायत के मुखिया प्रलय विद्रोही ने बताया कि बिन्देश्वरी सिंह के पुत्र मुकेश सिंह 22, सुकेश सिंह 20, विपिन सिंह 18, नवीन सिंह 16 वर्ष अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं. जानकारी के अनुसार उनके शरीर में ऐठन हो रही है और उलटी जैसा मन कर रहा है.
स्वास्थ्य टीम ने जब इसकी जांच की, तो उन्हें रोग के बारे में पता नहीं चल पाया. टीम के सदस्यों ने पीड़ितों को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराने की सलाह दी. पीड़ित परिवार इलाज नहीं करा कर अंधविश्वाश में झाड़फूं क कराने में लगे हुए है. गोपालपुर, बिहपुर, खरीक व नारायणपुर में भी चिकन पॉक्स के मरीज मिले हैं.
क्या कहते हैं चिकित्सक
नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ परवेज अफजल ने बताया कि यह बीमारी गंदगी के कारण होती है. इस बीमारी के मरीज जहां रहते हैं, वहां के स्वस्थ लोगों को सावधानी के साथ रहना चाहिए. यह छुआछूत की बीमारी है. इस बीमारी का इलाज लक्षण के अनुसार किया जाता है. समय से पहले इसकी जानकारी होने पर इलाज किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यह बीमारी सभी उम्र के लोगों को होती है. ज्यादातर यह बीमारी व्यस्क लोगों को होती है. छोटे बच्चों को ज्यादा तर खसरा होता है, जिसका इंजेक्शन देकर इलाज किया जाता है, लेकिन चिकन पॉक्स होने पर उसका इलाज नहीं हो पाता है.