24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहपुर में खेल स्टेडियम निर्माण का निकला टेंडर

बिहपुर: बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पटना ने सोमवार को राज्य में 18 खेल स्टेडियम निर्माण के लिए टेंडर प्रकाशित किया. सूची में बिहपुर का नाम भी शामिल है. यहां प्रखंड मैदान में फुटबॉल स्टेडियम 44 लाख 42 हजार 51 रुपये की लागत से बनेगा. स्टेडियम निर्माण के लिए टेंडर प्रकाशित होने के साथ […]

बिहपुर: बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पटना ने सोमवार को राज्य में 18 खेल स्टेडियम निर्माण के लिए टेंडर प्रकाशित किया. सूची में बिहपुर का नाम भी शामिल है. यहां प्रखंड मैदान में फुटबॉल स्टेडियम 44 लाख 42 हजार 51 रुपये की लागत से बनेगा.

स्टेडियम निर्माण के लिए टेंडर प्रकाशित होने के साथ ही खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. खिलाड़ियों ने कहा कि बहुत जल्द हमलोगों का अपने स्टेडियम में खेलने का सपना पूरा होगा. सोमवार दोपहर विधायक ई शैलेन्द्र जैसे ही बिहपुर डाक बंगला पहुंचे, तो खिलाड़ियों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया व उनके द्वारा स्टेडियम निर्माण की दिशा में किये जा रहे प्रयास पर आभार जताते हुए उनका जोरदार अभिनंदन किया.

विधायक शैलेन्द्र ने कहा कि बिहपुर विधानसभा में खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए इसी तरह अपना प्रयास जारी रखेंगे. विधायक का अभिनंदन करने वालों में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रभु चौधरी, नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष घंटु सिंह, सचिव ज्ञानदेव कुमार, भागलपुर जिला वुडबॉल संघ के सचिव बबलू कुमार, क्रिकेटर लाल मोहन, सिंटू, उदय समेत नवीन, राजा, अभिषेक आदि समेत वॉलीबाल, कबड्डी, थ्रो बॉल, नेट बॉल आदि के कई खिलाड़ी मौजूद थे.

स्टेडियम के लिए प्रखंड भाजपा व भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने विधायक को इसके लिए बधाई दी है. मौके पर डाकबंगला परिसर में प्रो भोला कुंवर, महंत नवल किशोर दास, नवीन कुमार उर्फ चुन्ना एवं मेहता सच्चिदानंद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें