21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा का मूल्यांकन शुरू

भागलपुर: जिले के चार केंद्रों पर इंटर परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया. इस कार्य के लिए नियुक्त किये गये कई शिक्षाकर्मी चुनावी कार्य प्रशिक्षण व अन्य कारणों से मूल्यांकन केंद्र नहीं पहुंच पाये. जिला स्कूल, एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी कॉलेज में लगभग 40 प्रतिशत शिक्षाकर्मी अनुपस्थित रहे. […]

भागलपुर: जिले के चार केंद्रों पर इंटर परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया. इस कार्य के लिए नियुक्त किये गये कई शिक्षाकर्मी चुनावी कार्य प्रशिक्षण व अन्य कारणों से मूल्यांकन केंद्र नहीं पहुंच पाये.

जिला स्कूल, एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी कॉलेज में लगभग 40 प्रतिशत शिक्षाकर्मी अनुपस्थित रहे. सभी मूल्यांकन केंद्रों पर इंटर की प्रायोगिक परीक्षा भी चल रही है. हालांकि इससे मूल्यांकन कार्य प्रभावित नहीं हो रहा है. कुछ केंद्रों के परिसर के पास सुबह सात बजे से ही कुछ पैरवीकारों को देखा गया था, लेकिन मूल्यांकन देर से शुरू होने व काम बनता नहीं देख चलते बने.

एसएम कॉलेज व जिला स्कूल में भी कम मूल्यांकन : एसएम कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ निशा राय ने बताया कि चुनावी ट्रेनिंग के कारण मूल्यांकन कर्मियों की उपस्थिति 60 फीसदी ही रही.

इस बीच अन्य कक्षाएं पूर्ववत संचालित रही. साथ ही इंटर की प्रायोगिक परीक्षा भी चल रही है. इधर जिला स्कूल में कॉपी जांचने के लिए लगभग 250 शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई है, जिसमें से बुधवार को 150 ही पहुंच पाये.

जिला स्कूल के परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल में चल रही चुनावी प्रशिक्षण और इंटर की प्रायोगिक परीक्षा को देखते हुए मुख्य भवन के पूर्वी भाग को मूल्यांकन कार्य के लिए सुरक्षित रखा गया है.

मारवाड़ी कॉलेज में सीसीटीवी से निगरानी
मारवाड़ी कॉलेज में मूल्यांकन कार्य की सीसीटीवी से निगरानी हो रही है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने बताया कि सीसीटीवी लगे प्रशाल में मूल्यांकन कार्य हो रहा है, जिसका डिस्प्ले प्राचार्य कार्यालय में लगा हुआ है. मूल्यांकन कार्य मेरी आंखों के सामने हो रहा है, ऐसे में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका नहीं है. कॉलेज परिसर में भी अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

टीएनबी कॉलेज में मूल्यांकन से पूर्व गाइडलाइंस
टीएनबी कॉलेज में मूल्यांकन कार्य शुरू होने से पूर्व प्राचार्य व वरीय शिक्षकों ने कॉपी जांचने वाले शिक्षाकर्मी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कॉपी जांच संबंधी गाइडलाइंस से अवगत कराया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ गोपाल प्रसाद यादव ने बताया कि ऐसा करने से मूल्यांकन कार्य में त्रुटि होने की संभावना कम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें