सुलतानगंज : श्रावणी मेला के मद्देनजर देश विदेश से आनेवाले कांवरियों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 11 अस्थायी सूचना केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है.
Advertisement
कांवरियों को सुविधा देने की तैयारी में जुटे अधिकारी
सुलतानगंज : श्रावणी मेला के मद्देनजर देश विदेश से आनेवाले कांवरियों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 11 अस्थायी सूचना केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. इन स्थानों पर बनेगा सूचना केंद्र : सीढ़ी घाट, जहाज घाट, प्रखंड मुख्यालय, कृष्ण गढ़, नगर परिषद कार्यालय, थाना परिसर, रेलवे स्टेशन, कटपुलवा, असियाचक चौक, […]
इन स्थानों पर बनेगा सूचना केंद्र : सीढ़ी घाट, जहाज घाट, प्रखंड मुख्यालय, कृष्ण गढ़, नगर परिषद कार्यालय, थाना परिसर, रेलवे स्टेशन, कटपुलवा, असियाचक चौक, कमराय चौक, धाधी बेलारी में सूचना केंद्र बनाया जायेगा.
बिजली विभाग की तैयारी की समीक्षा : विद्युत अंचल कार्यालय में सोमवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में श्रावणी मेला में बिजली विभाग की तैयारी की समीक्षा की गयी. नौ जुलाई से श्रावणी मेला की विभागीय प्रक्रिया शुरु हो जायेगी. मेला ड्यूटी के लिए मुख्यालय ने अतिरक्ति पदाधिकारी को सुलतानगंज में तैनात किया है. स्थानीय पदाधिकारियों को उन सभी के आवाशन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि मेला सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पदाधिकारियों व कर्मचारियों की 24 घंटे तैनाती की गयी है.सुलतानगंज विद्युत सब-डिवीजनकार्यालय को मुख्य कंट्रोल रूम बनाया गया है.
ट्रांसफाॅर्मर का स्टॉक नहीं पहुंचा
श्रावणी मेले के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने पर डीएम ने कार्रवाई करने की हिदायत दी है.डीएम ने अतिरक्ति ट्रांसफाॅर्मर हर हाल में मेला से पहले कर लेने का निर्देश दिया है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुख्यालय से अब तक स्टॉक में ट्रांसफॉर्मर नहीं भेजा गया है, मेला शुरू होने के पहले आ जायेगा.
ड्यूटी पर पहुंचने लगे पुलिसकर्मी
श्रावणी मेला 2017 की ड्यूटी के लिए विभिन्न जिलों के पुलिसकर्मी सुलतानगंज पहुंचने लगे हैं. मेला में एनडीआरएफ की बटालियन सहित चार कंपनी बीएमपी के जवान को तैनात किया जायेगा. जिले के पुलिस को भी सुलतानगंज मेले में लगाया जा रहा है. विभिन्न सरकारी भवनों व स्कूल में इन पुलिसकर्मियों को ठहराया जायेगा .
14 स्कूलों में बंद रहेगा पठन-पाठन
श्रावणी मेला में ड्यूटी पर लगाये जानेवाले कमियों को आवासन की व्यवस्था स्कूलों में की गयी है. सुलतानगंज के दर्जनों स्कूल में पुलिस प्रशासन के अधिकारी रहेंगे. जानकारी के अनुसार इस बार 14 स्कूल बंद रहेगा .बंद रहनेवाले स्कूल के शिक्षकों की सूची जिला मुख्यालय को भेजी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement