आक्रोशित छात्रों ने पानी की खाली बोतलें प्रोक्टर के ऊपर फेंकी
Advertisement
बीएड काउंसेलिंग में छात्रों का हंगामा
आक्रोशित छात्रों ने पानी की खाली बोतलें प्रोक्टर के ऊपर फेंकी भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज में सोमवार को बीएड काउंसेलिंग के दौरान छात्रों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान प्रोक्टर व छात्रों के बीच झड़प हो गयी. आक्रोशित छात्रों ने पानी की खाली बोतलें प्रोक्टर के ऊपर फेंकी. प्रोक्टर, सीसीडीसी […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज में सोमवार को बीएड काउंसेलिंग के दौरान छात्रों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान प्रोक्टर व छात्रों के बीच झड़प हो गयी. आक्रोशित छात्रों ने पानी की खाली बोतलें प्रोक्टर के ऊपर फेंकी. प्रोक्टर, सीसीडीसी व डीएसडब्ल्यू के खिलाफ नारेबाजी भी की. हंगामा के क्रम में कॉलेज के गजाधर सलारपुरिया हीरक जयंती सभागार में लगे लोहे के गेट को छात्रों ने तोड़ने का प्रयास किया.
सभागार में रखे डेस्क-बेंच को भी निशाना बनाया. करीब ढ़ाई घंटे तक मारवाड़ी कॉलेज कैंपस में हंगामा चलता रहा. सूचना पाकर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर सहित तीन थाना की पुलिस कॉलेज पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को कैंपस से हटाया. पुलिस सुरक्षा में दोपहर एक बजे से 1-250 छात्रों का काउंसेलिंग किया गया. े
छात्र संगठन के नेताओं का कहना था कि काउंसेलिंग में अनियमितता बरती जा रही है. बीएड प्रवेश परीक्षा के उत्तर पुस्तिका ओएमआर सीट कंप्यूटर के बदले हाथों से जांच की गयी है. इसमें फेल छात्रों को भी पास किया गया है. सामान्य कोटि में आरक्षण कोटि के छात्रों की भी काउंसेलिंग की जा रही है. रोस्टर के अनुसार 1550 में आधी सीट सामान्य कोटि की होनी चाहिए. लेकिन 689 सीट ही सामान्य कोटि की रखी गयी है. जबकि विवि ने वेबसाइट पर 4600 छात्रों का लिस्ट जारी की है.
इस आधार पर सभी छात्रों को काउंसेलिंग में बुलाना चाहिए था. विवि से सही जानकारी नहीं मिलने के कारण सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, जमालपुर, बांका, जुमई आदि जगहों से छात्र-छात्राएं काउंसेलिंग के लिए कॉलेज पहुंचे.बीएड काउंसेलिंग को लेकर छात्रों द्वारा लगाये जा रहे आरोप को प्रोक्टर प्रो योगेंद्र ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि राजभवन रेगुलेशन के अनुसार ही छात्रों की काउंसेलिंग हो रही है. रेगुलेशन के अनुसार सबसे ज्यादा अंक आरक्षण कोटि के छात्र लाते हैं तो स्वत: सामान्य कोटि में आ जाते हैं. छात्रों का मांग थी कि उन छात्रों को आरक्षण कोटि में ही रखा जायेगा. सामान्य कोटि में नहीं रखा जाये. यह रेगुलेशन के खिलाफ है. विवि हंगामा कर रहे छात्रों पर
मामला दर्ज कराने पर विचार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement