20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात: इंजीनियरिंग के छात्रों को लूटा

सबौर : इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में सोमवार की शाम प्रथम वर्ष के सात छात्र तकरीबन 6 बजे शाम गंगा किनारे से वापस लौट रहे थे. कैंपस में ही एक मंदिर के समीप तीन अपराधियों ने हथियार लहराते हुए सातों छात्रों को लूट लिया. लुटेरों ने सातों छात्रों से मोबाइल एवं छह हजार रुपये नकद लूट […]

सबौर : इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में सोमवार की शाम प्रथम वर्ष के सात छात्र तकरीबन 6 बजे शाम गंगा किनारे से वापस लौट रहे थे. कैंपस में ही एक मंदिर के समीप तीन अपराधियों ने हथियार लहराते हुए सातों छात्रों को लूट लिया. लुटेरों ने सातों छात्रों से मोबाइल एवं छह हजार रुपये नकद लूट लिये. लुटेरों ने छात्रों से कहा कि पीछे मुड़ कर नहीं देखना नहीं तो गोली मार दूंगा.
छात्र सभी बाहर के हैं किसी अपराधी को नहीं पहचान सके. इसकी सूचना प्रभारी प्राचार्य मणिकांत मंडल को छात्रों ने दी. फिर उसके बाद इसकी जानकारी जीरोमाइल थाना को दिया गया. जीरोमाइल एसएचओ दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
इधर प्रभारी प्राचार्य मणिकांत मंडल सहित प्रो आर के झा ने बताया कि चहारदिवारी टूटी है. गंगा कटाव निरोधी कार्य चल रहा है जिससे तकरीबन 150 मजदूरों का रोज आना जाना लगा रहता है. उसमें अपराधी की पहचान करना और कहां से आये अपराधी यह बताना संभव नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रबंधन से जो भी सहयोग पुलिस मांगेगी किया जायेगा.
कहते हैं छात्र
नाम नहीं छापने की शर्त पर कई छात्रों ने कहा कि कॉलेज कैंपस में ऐसी वारदात का अंजाम अपराधी देकर आराम से चले गये तो आने वाले समय में हम अपने छात्रवास में भी सुरक्षित नहीं है. कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. छात्रों ने कहा कि आये दिन कभी स्थानीय लोगों से नोकझोंक हो जाती है तो कभी प्रबंधन से विवाद बढ़ जाता है.
कहती है पुलिस
इस संबंध में जीरोमाइल एस एच ओ राघवेंद्र कुमार कहते हैं कि मामले की जांच की जा रही है. घटना को लेकर किसी प्रकार का किसी ने काई आवेदन नहीं दिया है. घटना किसके साथ हुई है, यह भी कोई स्पष्ट रूप से कहने के लिए तैयार नहीं है. जहां तक फायरिंग की चर्चा है तो अगल बगल के लोगों से तहकीकात की गयी. किसी ने अावाज नहीं सुनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें