11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व बिहार में भाजपा का मास्टर स्ट्रोक

भागलपुर: सोमवार का दिन पूर्व बिहार की राजनीति के लिए अहम रहा. भाजपा में जहां एक साथ भागलपुर – मुंगेर के पांच कद्दावर नेता शामिल हुए वहीं राजद को तगड़ा झटका लगा. ये सभी लोग राजद से जुड़े हुए थे. सभी नेता कुशवाहा जाति से आते हैं और सभी का आसपास के जिलों में भी […]

भागलपुर: सोमवार का दिन पूर्व बिहार की राजनीति के लिए अहम रहा. भाजपा में जहां एक साथ भागलपुर – मुंगेर के पांच कद्दावर नेता शामिल हुए वहीं राजद को तगड़ा झटका लगा. ये सभी लोग राजद से जुड़े हुए थे. सभी नेता कुशवाहा जाति से आते हैं और सभी का आसपास के जिलों में भी अच्छा प्रभाव है. भाजपा सहित एनडीए के प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में इसका अच्छा लाभ मिल सकता है.

भागलपुर की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विनीता सिंह, उनके पति व राजद के प्रदेश महासचिव दीपक सिंह, बिहपुर की पूर्व जिप सदस्य कंचन सिंह, मुंगेर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह कल्लू व उनक ी पत्नी व पूर्व जिप अध्यक्ष निर्मला सिंह ने सोमवार को पटना में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे, पूर्व अध्यक्ष राधामोहन सिंह सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

इन नेताओं के एक साथ भाजपा में शामिल हो जाने से पूर्व बिहार में राजद को जबरदस्त झटका लगा है. खासकर चुनाव के समय इन नेताओं के भाजपा में आ जाने से चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को काफी लाभ होने की उम्मीद है. इन सभी नेताओं का सिर्फ अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका व भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में अपने स्वजातीय मतों पर काफी प्रभाव है. बताया जाता है कि शुक्रवार को भाजपा में शामिल होने का पूरा फ्रेम वर्क तैयार हुआ था. रविवार को पूरी पटकथा लिख दी गयी.

इसके पहले जदयू की ओर से भी दीपक सिंह पर डोरा डाला गया था. भाजपा में शामिल होने के बाद दीपक सिंह ने कहा कि वे नमो को पीएम बनाने व भाजपा उम्मीदवारों को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इन नेताओं के पार्टी में आने से दल को मजबूती मिलेगी. सभी नेताओं का अपना प्रभाव है. दीपक सिंह कहलगांव व नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं. भागलपुर से राजद के टिकट के वे प्रबल दावेदार थे. टिकट नहीं मिलने से वे राजद से नाराज चल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें