सुलतानगंज : कृष्णानंद स्टेडियम में काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने योगाभ्यास किया. पतंजलि योग उपसमिति की ओर से आयोजित योगाभ्यास में स्वस्थ रहने के लिए योग की महत्ता के बारे में बताया गया. उद्घाटन वीणा देवी, राधा देवी, रूबी देवी, सीमा जैन, स्वाति कुमारी, त्रिवेणी शर्मा, मधुरंजन मधुमाला, सचिन कुमार गुप्ता, डॉ मुनिलाल गुप्ता, विजय निराला, विश्वनाथ चौधरी, सुधीर कुमार प्रोग्रामर, रवींद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. योगाभ्यास मधुरंजन मधुमाला व त्रिवेणी शर्मा ने कराया. आदर्श योग समिति नयी दुर्गा स्थान की ओर से सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया.
योग गुरु दीपक कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ने योग कराया. कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय विद्यालय में सचिन कुमार ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को योग कराया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरुण कुमार रामुका तथा उज्जीवन बैंक के प्रबंधक पंकज कुमार ने किया. एनसीसी शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया.