लोगों के बीच चर्चा यह भी थी कि संतोष व उसकी पत्नी के बीच किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था. इसके कारण संतोष तनाव में रहता था. उसके घर में गुरुवार की दोपहर को भी झगड़ा हुआ था. इस कारण संतोष ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. उसकी हालत बिगड़ती देख भागलपुर के किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में भरती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद पुलिस से बचने के लिए परिजनों ने मोहनपुर घाट पर संतोष के शव का दाह-संस्कार कर दिया. पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार दोपहर बाद मिली. संतोष की शादी लगभग चार साल पहले हुई थी. उसके बच्चे भी हैं. गांव में यह भी चर्चा थी कि संतोष की मौत सर्पदंश की वजह से हुई है. हालांकि सच क्या है, इसका पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा.