नवगछिया : नवगछिया एसपी ने डीआइजी से अनुमोदन लेकर नवगछिया पुलिस जिला में व्यापक फेरबदल किया है. गोपालपुर के थानाध्यक्ष अनि शिव कुमार यादव को गोपालपूर से पुलिस केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया है. इनके अलावा खरीक थानाध्यक्ष अनि जयप्रकाश सिंह को गोपालपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
भवानीपुर ओपी के थानाध्यक्ष अनि सुदिन राम को भवनीपुर ओपी से खरीक थाना क्षेत्र की कमान सौंपी गयी है. रंगरा ओपी के थानाध्यक्ष अनि सूचित कुमार को ढोल्बज्जा थाना का प्रभार दिया गया है. अनि जयंत प्रकाश को नवगछिया थाना से भवनीपुर ओपी का थानाध्यक्ष बनाया गया है और अनि अजय कुमार आजाद को पुलिस केंद्र से रंगरा ओपी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. इससे लगभग एक सप्ताह पहले ही इस्माइलपुर थाना की कमान मिथिलेश पासवान को सौंपी गयी है.