14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटिस अवधि में काटी सबसे ज्यादा बिजली

पांच मई को ऊर्जा विभाग ने फ्रेंचाइजी को दिया था 30 दिन का अल्टीमेटम एसबीपीडीसीएल ने अल्टीमेटम अवधि में बिजली कटौती पर ऊर्जा विभाग को भेजी रिपोर्ट भागलपुर : ऊर्जा विभाग ने जिस अवधि में फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्री टर्मिनेशन नोटिस जारी किया था, उस अवधि में सबसे अधिक […]

पांच मई को ऊर्जा विभाग ने फ्रेंचाइजी को दिया था 30 दिन का अल्टीमेटम

एसबीपीडीसीएल ने अल्टीमेटम अवधि में बिजली कटौती पर ऊर्जा विभाग को भेजी रिपोर्ट
भागलपुर : ऊर्जा विभाग ने जिस अवधि में फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्री टर्मिनेशन नोटिस जारी किया था, उस अवधि में सबसे अधिक बिजली की कटौती हुई है. एसबीपीडीसीएल के बुधवार को ऊर्जा विभाग के भेजे रिपोर्ट में कहा गया कि फ्रेंचाइजी कंपनी ने नोटिस के दौरान कमी सुधारने के बजाय और गड़बड़ आपूर्ति की. अघोषित कट से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. नोटिस अवधि में कई बार शहर में आंधी-तूफान आया था,
उस दौरान लचर बिजली आपूर्ति का भी खुलासा हुआ. यह भी रिपोर्ट में विशेष रूप से उल्लेख हुआ है. दरअसल ऊर्जा विभाग ने एसबीपीडीसीएल को फ्रेंचाइजी कंपनी के प्री टर्मिनेशन नोटिस के दौरान बिजली सुधार पर रिपोर्ट बनाने के लिए कहा था. सरकारी बिजली कंपनी ने नोटिस अवधि में बिजली कट की मॉनीटरिंग की गयी.
यह था प्री टर्मिनेशन नोटिस. फ्रेंचाइजी क्षेत्र में काम कम बहानेबाजी की गयी है. पूर्व में जारी डिफॉल्टर नोटिस के मिले जवाब स्वीकार करने योग्य नहीं हैं. आवश्यक कार्य करने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनायी है. मामूली फॉल्ट पर भी अनावश्यक फीडर बंद रखा जाता है. इसके पीछे बिजली आपूर्ति कम करने की मंशा सामने आती है.
एरिया बोर्ड की रिपोर्ट से भी उजागर हुई थी अनियमितता. टर्मिनेशन से पूर्व 30 दिनों की प्रारंभिक नोटिस में भी स्पष्ट किया गया है कि एरिया बोर्ड कर रिपोर्ट पर अनियमितता उजागर हुई है. शहरी क्षेत्र में 24 घंटे, तो ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे में ट्रांसफॉर्मर को नॉर्म्स के तहत नहीं बदले गये हैं. पूर्व नोटिस में ही समय से ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने को लेकर एकरारनामा की शर्त का उल्लंघन मान लिया गया है.
घंटों बिजली बंद. तिलकामांझी चौक पर ट्रांसफॉर्मर बदलने के दौरान मायागंज फीडर तीन घंटे बंद रहा. इस कारण जेएलएनएमसीएच की बिजली भी बंद रही.
यह चल रहे नोटिस के खेल
चार मार्च को हेडक्वार्टर ने फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल को 11 पेज का नोटिस जारी किया.
एसबीपीडीसीएल के चीफ इंजीनियर (कॉमर्शियल) नरेंद्र कुमार ने 15 दिन के अंदर जवाब मांगा.
जवाब संतोषप्रद नहीं रहने पर 15 दिनों की प्रारंभिक नोटिस जारी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें