10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के खिलाफ होगी संयुक्त छापेमारी

डीआइजी ने मुंगेर और बांका एसपी से बात कर भागलपुर पुलिस के साथ मिल कर अपराधियों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई के लिए कहा भागलपुर : भागलपुर से लगे मुंगेर और बांका के बॉर्डर इलाके में होने वाली आपराधिक घटनाओं के बाद सीमा विवाद की समस्या उत्पन्न होने और उसके बाद अपराधियों को पकड़े […]

डीआइजी ने मुंगेर और बांका एसपी से बात कर भागलपुर पुलिस के साथ मिल कर अपराधियों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई के लिए कहा

भागलपुर : भागलपुर से लगे मुंगेर और बांका के बॉर्डर इलाके में होने वाली आपराधिक घटनाओं के बाद सीमा विवाद की समस्या उत्पन्न होने और उसके बाद अपराधियों को पकड़े जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए तीनों जिलों की पुलिस अब एक दूसरे के बॉर्डर इलाके में अपराधियों के खिलाफ संयुक्त छापेमारी करेगी. इन इलाकों में अगर कोई घटना होती है तो ये जिले एक दूसरे को सहयोग करेंगे ताकि अपराधियों को किसी तरह का फायदा न मिले. भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार ने बॉर्डर इलाके में होने वाली घटना और उसके बाद
अपराधियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई में समस्या उत्पन्न होने को लेकर रेंज डीआइजी विकास वैभव को जानकारी दी. इस तरह की बात सामने आने के बाद रेंज डीआइजी ने बांका एसपी के साथ ही मुंगेर एसपी से भी बात और बॉर्डर इलाके में तीनों जिलों की पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई के लिए कहा.
सीमा बदल लेते हैं अपराधी: सोमवार को शाहकुंड-असरगंज रोड में बराती को लूटा गया. इसमें भी वही समस्या सामने आयी. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद जिले की सीमा पार कर दूसरे जिले में चले जाते हैं.
नवगछिया के कई थानेदार इधर से उधर
नवगछिया पुलिस जिले के खरीक, गोपालपुर वह भवानीपुर थानों के थानेदारों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गयी है. नवगछिया एसपी ने इन थानाें के थानेदारों की ट्रांसफर पोस्टिंग को मंजूरी के लिए डीआइजी के पास भेजा गया था, जिसे डीआइजी ने मंजूरी दी.
विकास कुमार रिलीज
नाथनगर थाने में पदस्थापित विकास कुमार सिंह को रेंज डीआइजी विकास वैभव ने रिलीज कर दिया है. विकास कुमार को 15 मई को सस्पेंड किया गया था. विकास के अलावा कई अन्य एसआइ, एएसआाइ और सिपाही को सस्पेंड किया गया है.
भागलपुर एसएसपी ने जानकारी दी कि अन्य जिलों से लगने वाले बॉर्डर इलाके में आपराधिक घटना होने पर घटना की जांच के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर समस्या होती है, उन्होंने मुंगेर और बांका जिलों की पुलिस के साथ मिल कर छापेमारी करने की बात कही. मैंने मुंगेर और बांका एसपी से बात कर बॉर्डर इलाके में अपराधियों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा है.
विकास वैभव, रेंज डीआइजी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें