कहलगांव : कहलगांव थाना क्षेत्र के लौगांय गांव की एक युवती को एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ छह माह तक यौन शोषण किया. लड़की के दबाव पर युवक ने उससे शादी तो कर ली, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. इस संबंध में पीड़ित लड़की ने कलगीगंज निवासी रूपेश कुमार के खिलाफ कहलगांव थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
युवती ने कहा है कि कलगीगंज निवासी रामवृक्ष यादव के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ रघुवीर कुमार ने मुझे शादी का झांसा देकर मेरा यौन शोषण किया. इस दौरान मैं गर्भवती हो गयी. शादी के लिए कहे जाने पर वह शादी करने से इनकार करने लगा. पुलिस के दबाव पर दोनो के परिजनो की रजामंदी से इसी साल 24 जनवरी को बटेश्वर स्थान मे हमारी शादी हुई. शादी के बाद मैं अपनी ससुराल कलगीगंज गयी.
वहां चार दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज के रूप मे पांच लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. तीस जनवरी को मेरे पति रूपेश कुमार यादव, ससुर रामवृक्ष यादव के अलावा ससुराल के अन्य सदस्य कैलू यादव, सोनी देवी, उषा देवी मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. उन लोगों ने मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया. मैं अपने मायके पहुंची इस मामले में एक फरवरी को मैंने ससुराल वालों के खिलाफ थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 10 जून को मुझे एक पुत्र हुआ. इसकी जानकारी होने पर मेरे पति रूपेश कुमार, मनोज यादव, संतोष यादव, ससुर रामवृक्ष यादव12 जून को मेरे मायके आये. उन लोगों में मेरा अपहरण करने और मेरे नवजात पुत्र की हत्या करने की धमकी दी. पीडिता ने कहा है कि इन लोगों का संपर्क अपराधियो से है. मेरे साथ कुछ भी गलत हो सकता है. मैं डरी हुई हूं.