19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीट खाने से रोका, तो फोड़ दिया बम, एक ही परिवार के छह घायल

भागलपुर : बबरगंज थानाक्षेत्र के हसनगंज मिरजानहाट में चल रहे मीट के दावत में एक युवक के सामने पड़े मीट-भात की थाली में एक युवक ने पैर रख दिया, जिससे युवक व भोजन हटानेवाले युवक के बीच कहासुनी हो गयी. इसके बाद दावत न खाने देने पर युवक आक्रोशित होकर अपने घर गया और पुन: […]

भागलपुर : बबरगंज थानाक्षेत्र के हसनगंज मिरजानहाट में चल रहे मीट के दावत में एक युवक के सामने पड़े मीट-भात की थाली में एक युवक ने पैर रख दिया, जिससे युवक व भोजन हटानेवाले युवक के बीच कहासुनी हो गयी. इसके बाद दावत न खाने देने पर युवक आक्रोशित होकर अपने घर गया और पुन: दावत स्थल पर आकर बम फोड़ दिया.

बम विस्फोट में एक ही परिवार के मां-बेटे समेत आधा दर्जन घायल, जबकि दो अन्य आंशिक रूप से चोटिल हो गये. घायलों को मायागंज हॉस्पिटल में भरती कराया. इधर घटना स्थल पर मौजूद भीड़ ने बम विस्फोट करनेवाले युवक को मौके से पकड़ा और उसकी पिटाई करके पुलिस को सौंप दिया. पुलिसिया पूछताछ में इस घटना में एक और युवक के संलिप्त होने की जानकारी मिली है. पुलिस इस मामले में युवक की तलाश में देर रात तक विभिन्न स्थानों पर दबिश देती रही.

मीट खाने से…
हसनगंज निवासी सन्नी बासफोड़ ने बताया कि मोहल्ले में दावत चल रही थी. उस वक्त घटनास्थल पर करीब उसके परिवार के एक दर्जन लोग मौजूद थे. रविवार को दाेपहर बाद करीब ढाई बजे मीट-भात के दावत में मोहल्ले का कोक्कन बासफोड़ शामिल था. उसके सामने मीट-भात परोसा जा चुका था. इस दौरान दावत में शामिल मुंशी बासफोड़ ने उसे खाना खाने से रोकने का प्रयास किया और कोक्कन की थाली को पैर से हटा दिया. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोक्कन वहां से अपने घर गया और कुछ देर बाद वह पुन: दावत स्थल पर पहुंचा. अपराह्न 2:45 बजे उसने दावत स्थल पर एक बम फोड़ा. बम विस्फोट में दावत स्थल पर मौजूद सन्नी की बहन शांति देवी, पत्नी, बबलू बासफोड़, भांजा सुमित (5) पुत्र बबलू बासफोड़, भतीजी कल्पना (08) पुत्र प्रभाष बासफोड़ गंभीर रूप से घायल, छोटा भाई लल्लन बासफोड़ (25) पुत्र स्व खूबलाल, भतीजा बादल बासफोड़ (22) पुत्र सुदामा बंसफोड़ व साला रंजीत बासफोड़ (26) पुत्र गिरीश बंसफोड़ घायल हो गये. सभी को मायागंज हॉस्पिटल में भरती कराया गया. बम विस्फोट में उड़े छर्रे की चोट से चोटिल रानू (07) व खुद सन्नी का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया.
कोक्कन ने कबूली, सोनू ने दिया था बम रखने के लिए :
बम विस्फोट के बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने बम विस्फोट करनेवाले कोक्कन को पकड़ा और पिटाई करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. बबरगंज थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि बम फोड़ने वाले कोक्कन बासफोड़ का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. मामला भोज में खाना परोसने को लेकर विवाद में बम विस्फोट का है. आरोपित से हुई पूछताछ में कोक्कन ने कबूल किया है कि उसे पास के ही गली में रहनेवाले सोनू नामक युवक ने ही बम रखने के लिए दिया था. सोनू की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है.
बिगड़ैल लड़का माना जाता है सोनू :
मोहल्ले के कन्हैया प्रसाद साह की पत्नी वीणा देवी ने बताया कि दो दिन पूर्व इलाके में रहनेवाले बम देने के आरोपित सोनू ने उनके बेटे राहुल साह को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी थी. वह घर से बंदूक लाने की बात कह कर चला गया था. उन्होंने बताया कि सोनू इलाके का एक बिगड़ा लड़का है.
सभी घायलों को मायागंज हॉस्पिटल में कराया गया भरती, दो आंशिक रूप से चोटिल
बम विस्फोट करनेवाले युवक को भीड़ ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें