Advertisement
वज्रपात से तीन महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत
भागलपुर : बुधवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से करीब 10 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में तीन महिला व चार पुरुष शामिल हैं. साथ ही सात बकरियों की भी मौत हो गयी. मृतकों में पूर्णिया के चार, मधेपुरा व कटिहार के दो-दो, लखीसराय व जमुई के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. पूर्णिया प्रतिनिधि […]
भागलपुर : बुधवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से करीब 10 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में तीन महिला व चार पुरुष शामिल हैं. साथ ही सात बकरियों की भी मौत हो गयी. मृतकों में पूर्णिया के चार, मधेपुरा व कटिहार के दो-दो, लखीसराय व जमुई के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.
पूर्णिया प्रतिनिधि के अनुसार, जिले के धमदाहा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में ठनका गिरने से दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी. घटना बुधवार के दोपहर दो बजे के बाद की है. मृतकों में धमदाहा के कवैया गांव की सविता देवी, टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर पूरब के नया टोला की हीरा देवी, भवानीपुर प्रखंड के बड़हरी गांव के सुधीर राम एवं भिट्ठा रामदीरी के बच्ची मंडल (55 वर्ष) हैं. सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करा लिया गया है.
मधेपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहारीगंज प्रखंड में बुधवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गयी. उधर, उदाकिशुनगंज प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के मिल बासा में बुधवार की शाम ठनका गिरने से अर्जुन मुनि (30 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि अर्जुन मुनि की पुत्री सीता मुनि (16) गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं चौसा प्रखंड में तीन गायों की भी मौत हो गयी.
कटिहार जिले के बलरामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बलरामपुर प्रखंड के शाहपुर पंचायत के परवां गांव में ठनका
वज्रपात से तीन…
गिरने से एक मजदूर उपेन सिंह (45), पिता जोगाय सिंह की मौत हो गयी. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना में हीरा देवी की ननद उषा कुमारी घायल हो गयी. उषा देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं बलरामपुर प्रखंड के किरोरा पंचायत के किरोरा ग्राम में एक सात वर्षीय बच्चे मो खुर्शीद की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह खेत में भैंस चराने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान वज्रपात के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
इधर अररिया में भी वज्रपात से छह लोग घायल हो गये.
लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र में वज्रपात से 14 वर्षीय किशाेरी कोमल की मौत हो गयी, जबकि उसका भाई घायल हो गया. वहीं जमुई के सिकंदरा में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति लखन मांझी की मौत हो गयी.
पूर्णिया के चार, मधेुपरा व कटिहार के दो-दो लखीसराय और जमुई के एक-एक की गयी जान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement