गौराचौकी के िहमांशु को प्रेम विवाह पड़ा महंगा
Advertisement
ससुरालवालों ने घर से खींच कर रोड पर ला गोलियों से भूना
गौराचौकी के िहमांशु को प्रेम विवाह पड़ा महंगा भागलपुर : कजरैली थानाक्षेत्र के गौराचौकी के हिमांशु यादव करीब आठ माह पहले प्यार के चक्कर में पड़ कर गांव की अपनी ही जाति की लड़की को लेकर घर से भागा. डेढ़ माह पहले हिमांशु ने उसी लड़की से गोनू धाम में शादी कर ली. यही प्रेम […]
भागलपुर : कजरैली थानाक्षेत्र के गौराचौकी के हिमांशु यादव करीब आठ माह पहले प्यार के चक्कर में पड़ कर गांव की अपनी ही जाति की लड़की को लेकर घर से भागा. डेढ़ माह पहले हिमांशु ने उसी लड़की से गोनू धाम में शादी कर ली. यही प्रेम विवाह उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया. सोमवार की शाम करीब सात बजे हिमांशु के ससुरालियों ने करीब 20-25 की संख्या में हिमांशु के घर पर हमला कर दिया और उसे मारते-पीटते हुए घर से बाहर रोड पर ले आये.
इस दौरान खंती उसके पीठ में घोंप दिया और शरीर में करीब आधा दर्जन गोलियां उतार दी. आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के
पड़ोसी को चाकू मार कूद गया पोखर में, लापता :
ससुरालियों ने घर…
दौरान उसकी रात नौ बजे मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी घर से गायब है. मृतक की मां का हाथ हमले में टूट गया है. मौके पर पहुंची कजरैली पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुट गयी. सूत्रों की माने तो कजरैली पुलिस ने आरोपितों में से एक को साेमवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है.
गौराचौकी के मीताराम यादव का बड़ा बेटा हिमांशु यादव (26) घर पर ही रह कर खेती-किसानी करता था, जबकि उसका छोटा भाई अविनाश केंट आरओ का काम करता है. आठ माह पहले हिमांशु अपने ही गांव की स्वजातीय लड़की सोनी कुमारी को लेकर घर से भाग गया था. डेढ़ माह पहले हिमांशु व सोनी ने गोनू धाम में शादी कर ली थी. तबसे सोनी अपने ससुराल में रह रही थी. इस शादी को लेकर सोनी के परिजन बहुत नाराज थे. बकौल अविनाश, वह काम के सिलसिले में सोमवार की शाम को बाहर गया था, जबकि घर पर उसकी मां जइलस देवी, भाई हिमांशु व उसकी पत्नी सोनी व हिमांशु की भावज मनीषा थी.
सोमवार की शाम करीब सात बजे हिमांशु के ससुर परमानंद यादव, चाचा वरुण यादव, सुमन यादव, अरुण यादव, अब्बो, पंकज, मित्तो, विवेक, प्रकाश समेत 20-25 लाेगों ने हाथ में हथियार, लाठी-डंडा, फरसा, खंती लेकर हिमांशु के साथ घर पर हमला कर दिया. परिजनों के अनुसार, घर में घुसे लोगों ने हिमांशु को मारते-पीटते हुए उसे घर से बाहर खींच ले गये. पति को बचाने के लिए सोनी आगे आयी तो उसे मौके से गायब कर दिया, जबकि मां जइलस देवी को बुरी तरह से मारा पीटा. हिमांशु को हमलावर रोड पर (रिया हार्डवेयर के सामने) खींच कर लाये. इस दौरान उसके पीठ में खंती घोंप दी और फरसे के वार से कान को जख्मी कर दिया. हमलावरों ने एक-एक करके उसके शरीर में पांच गोलियां उतार दी. गोली हिमांशु के हाथ, पैर व बांह में लगी.
उसके बाद हमलावर वहां से चले गये. करीब 15 मिनट तक हिमांशु तड़पता रहा. गांव वालों से बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया. उसने अपने भाई अविनाश को फोन करके बुलाया. 15 मिनट बाद अविनाश पहुंचा और उसके 10 मिनट बाद कजरैली पुलिस. फिर हिमांशु को पुलिस की गाड़ी में लाद कर करीब सवा आठ बजे मायागंज अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गयी.
इधर हमले में अपनी हाथ तुड़वा बैठी हिमांशु की मां जइलस देवी का मायागंज में इलाज चल रहा है. मारपीट के दौरान घटनास्थल पर मौजूद गांव के अशोक यादव के भी पैर में गोली लग गयी. जिसका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. अविनाश की माने तो घटना के बाद उसकी भाभी सोनी कुमारी को हमलावर घर से उठा ले गये और उसे कहीं गायब कर दिये हैं.
20 साल की सजा काट कर लौटा गणेश साजिश का सूत्रधार
भाई की हत्या से आक्रोशित अविनाश इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड गांव के ही गणेश यादव को बता रहा है. अविनाश के अनुसार गणेश यादव ने पूर्व में सरजू भगत की हत्या की थी. कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा सुनायी थी. शनिवार को गणेश यादव भागलपुर जेल से छूट कर घर आया और सोमवार को इस खूनी खेल की साजिश रच दी. इस हत्याकांड में शामिल होने का आरोप अविनाश ने गांव के गोखिल यादव, नीरो यादव, प्रताप यादव व उसका बेटा राणा मनीष पर भी लगाया है.
मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद युवक की पत्नी को उठा ले गये ससुरालवाले
हमले व मारपीट में मृतक की मां का हाथ टूटा
एक आरोपित प्रकाश गिरफ्तार
हत्या प्रेम प्रसंग में ही की गयी है. मृतक की मां और भाई घटनाक्रम के बारे में बतायेंगे. बयान दर्ज करने डीएसपी मायागंज गये हैं. परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी. आरोपित जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
मनोज कुमार, एसएसपी, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement