भागलपुर : ग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑरगेनाइजेशन भागलपुर की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन व जन मानस में चेतना जगाने के उद्देश्य से कार्यक्रम हुआ. आदमपुर से पर्यावरण रैली निकाली गयी, जो आदमपुर होते मानिक सरकार, बूढ़ानाथ रोड, नया बाजार, सराय किला घाट रोड होते महादेव सिंह महाविद्यालय तक पहुंची.
महादेव सिंह महाविद्यालय, एनसीसी आैर एनएसएस के छात्रों के अलावा शिक्षाविद,पर्यावरणविद, समाजसेवी सहित गण्यमान्य लोगों ने पर्यावरण के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए रैली में भाग लिया. रैली को डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, जियो के संरक्षक केके सिन्हा तथा एसएमएस मिशन साइसेंस के प्राचार्य केके सिंह, जियो के सचिव डॉ विभु कुमार राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा रवाना किया. रैली के स्वागत के लिए महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य सह जियो के अध्यक्ष डॉ केडी प्रभात के अलावा जियो के कोषाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे. रैली के महाविद्यालय में पहुंचने पर सभा हुई, जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये.