रामनगर. स्थानीय थाना के डैनमरवा निवासी एक व्यक्ति की मौत करंट की चपेट में आने से हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इसके साथ ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर चुका है. मृतक प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम करता था. मृतक की पहचान अबुलैस अंसारी (50 वर्ष) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार डैनमरवा गांव के समीप मुंडेरा गांव में विगत दो दिन पहले सोमवार को आग लगने की घटना हुई थी. जिससे बिजली का कनेक्शन पूरी तरह से बिगड़ गया था. उसे दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों द्वारा एक मिस्त्री को बुलाकर विद्युत को सही करने का काम किया जा रहा था. इसी क्रम में टेक्नीशियन विद्युत के संपर्क में आ गया जिससे मिस्त्री घायल हो गया. तुरंत उक्त गांव के लोगों द्वारा मिस्त्री को रामनगर पीएचसी में लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने नब्ज देख उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं स्थानीय सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक प्रेम ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विद्युत खराब होने की सूचना नहीं मिली थी. ग्रामीणों द्वारा प्राइवेट रूप से स्थानीय मिस्त्री को लाकर विद्युत सही कराया जा रहा था. जिससे उसकी मौत हुई है. मामले की जांच कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है